Pooja Bhatt On Alia Bhatt Baby Shower: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं इसके अलावा दोनों अपने आने वाले बच्चे को लेकर भी काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं.


जून में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक अपनी और रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. उस तस्वीर में दोनों अस्पताल में नज़र आ रहे थे और अल्ट्रासाउंड स्कैन को देख रहे थे. वहीं उसके बाद से कपल के साथ-साथ उनके फैंस को भी उनके बच्चे का इंतज़ार है, साथ ही आलिया की गोद भराई (Alia Bhatt Baby Shower) को लेकर भी सभी उत्सुक हैं.


पूजा भट्ट ने कही ये बात


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत की है, जहां पर उन्होंने आलिया की गोद भराई पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “बच्चे के आने को लेकर हम सब सच में बहुत खुश हैं, लेकिन गोद भराई के बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है. और किसी दूसरे के जीवन में बात करना मेरे स्वभाव में नहीं है, जब तक मुझे उस बार में बोला ना जाए. और हम भट्ट एक दूसरे के साथ इसी तरह से पेश आते हैं.”


गोद भराई की हो रही है तैयारी


बहरहाल, पूजा भट्ट की तरफ से गोद भराई को लेकर भले ही कुछ जानकारी ना मिली हो, लेकिन पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो आलिया की मां सोनी रजदान और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर आलिया की गोद भराई की प्लानिंग कर रही हैं. और इस महीने के आखिर तक बांद्रा में ही ये प्रोग्राम हो सकता है, जिसमें शाहीन भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आकांशा रंजन, अनुष्का रंजन, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन, आरती शेट्टी और आलिया के दोस्तों की मौजूदगी होगी. वहीं बॉलीवुड शादीस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गोद भराई समारोह शाकाहारी-थीम मेन्यू पर आधारित होगा और सजवाट के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बचपन की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: बेबी शॉवर सेरेमनी में इमोशनल हुईं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोती दिखीं


Chup Box Office Collection: सनी देओल और दुलकर सलमान की 'चुप' को मिली शानदार ओपनिंग, जानें कमाई