Urfi Javed Latest Look: सोशल मीडिया सेंसशन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने डिफरेंट और कॉन्ट्रोवर्शियल स्टाइल स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब उर्फी का लेटेस्ट लुक सामने आया है जिसमें वो हमेशा की ही तरह बेहद अच्छी लग रही हैं. लेकिन इस लुक की खास बात ये है कि इसमें उर्फी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. उर्फी का ये लुक कुछ हद दक 90 के डिस्को बॉल्स से इंपायर्ड लग रहा है. 


वहीं उर्फी ने अपने चेहरे को भी ढका हुआ है. इस वीडियो में उर्फी का ये फेस कवर काफी हद तक राज कुंद्रा से इंस्पायर्ड लग रहा है. दरअसल, राज कुंद्रा बीते काफी समय से मीडिया के सामने अक्सर अपने फेस को कुछ अलग-अलग फेस कवर से ढके नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ उर्फी ने इस बार उर्फी ने किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्फी ने कैप्शन भी मजेदार दिया है. उन्होंने लिखा, 'दर्द ए डिस्को, अब क्या हेयर मेकअप का भी क्रेडिट दूं.'






सिम से बनाई ड्रेस


ये कोई पहला मौका नहीं है जब उर्फी ने ऐसी कोई अतरंगी आउटफिट खुद के लिए डिजाइन की है. इससे पहले भी वो बिजली के तार और पत्थरों से ऐसा कारनामा कर चुकी हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स एक प्रोमोशनल वीडियो में उर्फी सिमकार्ड्स से बनी ड्रेस पहने नजर आईं थी. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नेटफ्लिक्स की सीरीज 'जामताड़ा 2 (Jamtara 2)' की स्टारकास्ट डिजाइनर बन उन्हें सिम कार्ड से बनी ड्रेस बेचकर लाखों रुपये ठग लेते हैं.


एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज, क्या उर्फी जावेद के साथ ठगी हुई है. अब सबका नंबर आएगा." ये आउटफिट करीब 2 हजार सिम कार्ड को चिपकाकर बनाया गया है. वीडियो में जब उर्फी इस आउटफिट को पहनकर सेल्फी क्लिक करती हैं तो उनके घर पुलिस आ धमकती है जो उन्हें बताती है कि ये सभी सिम स्कैम के हैं.






यह भी पढ़ें-


'मैंने पायल है' के रीमेक को लेकर Neha Kakkar पर बरसीं Falguni Pathak, कहा- लीगल एक्शन लेना चाहती हूं लेकिन...


बेबी शॉवर में पति करण सिंह ग्रोवर को चिढ़ातीं नजर आईं Bipasha Basu, कहा- पापा बनने वाले हैं लेकिन अभी...