Actor Ashish Vidyarthi Story: फिल्मों में हीरो का जलवा तो होता ही है, लेकिन विलेन का जलवा भी किसी से कम नहीं है. कई फिल्में तो ऐसी आती हैं जिसमें लोग हीरो से ज्यादा विलेन के किरदार को पसंद करते हैं. बहरहाल, अब तक बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों में कई ऐसे विलेन रहे हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा एक्टींग से लोगों को अपना खूब दिवाना बनाया है. ऐसे ही एक्टर हैं आशीष विद्यार्थी जो अपने खलनायक के रोल के लिए काफी मशहूर हैं.


आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं. कन्नड भाषा की फिल्मों से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने के बाद इन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली समेत हिंदी भाषा तक की फिल्मों में अपना खूब जलवा बिखेरा. वहीं इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़ एक कई शानदार फिल्मों में काम किया. हालांकि इनकी सभी फिल्मों की एक खास बात यह रही कि लगभग हर फिल्म में यह विलेन के किरदार में ही नज़र आए. वहीं दर्शकों ने भी इन्हें इसी अंदाज़ में खूब प्यार दिया.


जब बास बाल बची थी जान


इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने रोल में इस कदर ढल जाते हैं कि फिर पता ही नहीं चलता कि यह एक्टींग कर रहे हैं या रियल हैं. हालांकि इसी कारण से एक बार इनकी जान जाते जाते बची थी. एक बार यह किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, और इनको पानी में डूबने का नाटक करना था. हुआ कुछ ऐसा कि यह पानी में उतरे हालांकि पानी काफी गहरा था, जिस कारण से यह सच में पानी में डूबने लगे. बावजूद इसके कोई इनकी जान बचाने को आगे नहीं आ रहा था क्योंकि सबको लग रहा था कि यह एक्टींग कर रहे हैं. हालांकि फिर वहां मौजूद एक पुलिस वाले को शक हुआ जिसके बाद उसने फिर इनकी जान बचाई.


Karan Johar: इस टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं करण जौहर, पिता बनाना चाहते थे एक्टर लेकिन बन गए डायरेक्टर


Samantha Ruth Prabhu: कभी फीस तक चुकाने के नहीं थे पैसे, अब करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं सामंथा रुथ प्रभु