Abdu Rozik Engagement Photos: छोटे पर्दे का बड़ा रिएलटी शो बिग बॉस में हर बार कोई ना कोई इंटरनेशनल स्टार कंटेस्टेंट बनकर आता है. बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक आए जो शो में छा गए. इसके बाद भारत में हर कोई उन्हें पहचानने लगा. शो के दौरान उन्होंने हमेशा प्यार और अकेलेपन की बात कही क्योंकि उनकी हाइट 3 फुट है तो उन्हें कोई मिलता ही नहीं. लेकिन अब्दु रोजिक अब खुश हैं क्योंकि उन्हें वो लड़की मिल गई है और वो शादी करने वाले हैं.


अब्दु रोजिक ने 9 मई को इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था कि वो 7 जुलाई को शादी कर रहे हैं. लेकिन 10 मई को उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि उनकी सगाई किस दिन हुई. तस्वीरों में अब्दु अपनी होने वाली दुल्हन को अंगूठी पहना रहे हैं.


अब्दु रोजिक ने कब की सगाई?


10 मई को अब्दु रोजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अब्दु एक लड़की को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Allhamdulillah 24.04.2024' इसका मतलब ये है कि अब्दु रोजिक ने अमीरा के साथ 24 अप्रैल 2024 को सगाई कर ली थी. 






अब्दु और अमीरा की सगाई दुबई में हुई और खबर है कि उनकी शादी भी वहीं पर होगी. अब्दु इन तस्वीरों में अपने पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके फॉलोवर्स और सेलिब्रिटी दोस्त उन्हें जमकर मुबारकबाद दे रहे हैं.


अब्दु रोजिक की शादी कब है?


अब्दु रोजिक ने 9 मई को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फैंस को बताया था कि उन्हें अपनी सपनों की रानी मिल गई है. उन्होंने वीडियो में बताया था कि वो लड़की उनसे बहुत प्यार करती है और वो भी उन्हें चाहते हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु रोजिक और अमीरा 7 जुलाई को यूएई में निकाह करेंगे. अब्दु रोजिक की फैन फॉलोविंग ना सिर्फ यूएई में है बल्कि भारत में भी इनके काफी फॉलोवर्स हैं और उनकी शादी की खबर से सभी खुश हैं.


यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ये हैं टॉप-20 सेलिब्रिटीज जिनके फॉलोवर्स हैं सबसे ज्यादा, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल