Guild Awards Nominations: 30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स 2024 की नॉमिनेशन (30th Screen Actors Guild Awards Nominations) लिस्ट 11 जनवरी को जारी कर दी गई है. जिसमें ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ फ़िल्म  चार-चार नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे चल रही है. वहीं बात करें टीवी की तो इसमें 'सक्सेशन' पांच नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे चल रहा है.


30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स का नॉमिनेशन हुआ जारी


ये अवॉर्ड स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स द्वारा दिए जाते हैं. जोकि गोल्डन ग्लोब्स और ऑस्कर की तरह हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक है. नॉमिनेशन की जो लिस्ट सामने आई हैं. उसके अनुसार ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ को चार-चार नॉमिनेशन मिले हैं. जिसमें  फिल्म के कलाकारों का नॉमिनेशन भी शामिल है. जो टॉप अवॉर्ड्स के लिए 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून', 'अमेरिकन फिक्शन' और 'द कलर पर्पल' के साथ मुकाबला करेंगी.


टीवी में 'सक्सेशन' रही सबसे आगे


वहीं बात करें टेलीविज़न की तो इसमें 'सक्सेशन' के लास्ट सीज़न को पांच ऩॉमिनेशन मिले हैं. इसके अलावा स्टीवन युन और अली वोंग की 'बीफ' को तीन नॉमिनेशन मिले हैं. इसके बाद 'टेड लासो', 'द बियर' और 'द लास्ट ऑफ अस' रहे, जिन्होंने चार-चार नॉमिनेशन मिले हैं.


24 फरवरी को लॉस एंजिल्स में होंगे आयोजित


30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स 24 फरवरी को लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाएंगे. पहली बार 30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स की स्ट्रीमिंग पहली बार नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर की जाएगी. इसका लुत्फ दर्शक घर बैठे 24 फरवरी को आसानी से उठा सकते हैं.


यहां देखें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट....


बेस्ट एक्टर्स


ब्रैडली कूपर – माइस्ट्रो


कोलमैन डोमिंगो – रस्टिन


पॉल जियामाटी – द होल्डओवर्स


सिलियन मर्फी – ओपेनहाइमर


जेफरी राइट – अमेरिकन फिक्शन


 


बेस्ट एक्ट्रेस


एनेट बेनिंग – न्याद


लिली ग्लैडस्टोन – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून


कैरी मुलिगन – माइस्ट्रो


मार्गोट रोबी – बार्बी


एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स


बेस्ट एक्टर्स सहायक भूमिका में..


स्टर्लिंग के. ब्राउन – अमेरिकन फिक्शन


विलेम डेफो – पुअर थिंग्स


रॉबर्ट डी नीरो – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून


रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर


रयान गोसलिंग – बार्बी


बेस्ट एक्ट्रेस सहायक भूमिका में...


एमिली ब्लंट – ओपेनहाइमर


डेनिएल ब्रूक्स – द कलर पर्पल


पेनेलोप क्रूज – फेरारी


जोडी फोस्टर – न्याद


दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ – द होल्डओवर्स


मोशन पिक्चर में कलाकारों के जरिये उत्कृष्ट प्रदर्शन


अमेरिकन फिक्शन


बार्बी


द कलर पर्पल


किलर्स ऑफ द फ्लावर मून


ओपेनहाइमर


टीवी सीरीज - बेस्ट एक्टर्स


मैट बोमर – साथी यात्री


जॉन हैम – फेलो ट्रेवलर्स


डेविड ओयेलोवो – लॉमेन: बास रीव्स


टोनी शल्हौब – मि. मॉन्क्स लास्ट केस: ए मॉन्क मूवी


स्टीवन युन – बीफ


बेस्ट एक्ट्रेस – (टीवी सीरीज)


ड्रामा सीरीज - बेस्ट एक्ट्रेस


एलिजाबेथ डेबिकी – द क्राउन


बेला रैमसे – द लास्ट ऑफ अस


केरी रसेल – द डिप्लोमैट


सारा स्नूक – सक्सेशन


कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर्स


बिल हैडर – बैरी


एबन मॉस-बैराच – द बीयर


जेसन सुडेकिस – टेड लासो


जेरेमी एलन व्हाइट – द बीयर’


कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस


एलेक्स बोरस्टीन – द मार्वलस मिसेज मैसेल


राचेल ब्रोसनाहन – द मार्वलस मिसेज मैसेल


क्विंटा ब्रूनसन – एबट एलीमेंट्री


आयो एडेबिरी – द बीयर


हन्ना वाडिंगहैम – टेड लासो


ड्रामा सीरीज


द क्राउन


द गिल्डेड एज


द लास्ट ऑफ अस


द मॉर्निंग शो


ये भी पढ़ें-


Aamir Khan Video: लाडली बेटी आयरा को विदा करके मुंबई के लिए रवाना हुए आमिर खान, एयरपोर्ट पर हाथ जोड़कर पैपराजी से मिले एक्टर