मध्यप्रदेश के गुना से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. हालांकि प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. लेकिन एक दंपत्ति को बेरहमी पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.


अब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दी है और इसे लेकर एक्टर जीशान अय्युब का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने तंज कसते हुए इसकी निंदा की है. जीशान ने एक ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ''मुबारक हो!!! बना लिया हमने देश को superpower!!! शर्म करने को नहीं बोलूँगा! क्यूँकि वो अब बची नहीं किसी में!!!''






जीशान ही नहीं इसे लेकर अनुभव सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे नहीं पता कि क्राइम क्या है लेकिन अगर मामला है भी क्या मध्य प्रदेश में पुलिस को इस तरह सजा देने का अधिकार है.''





क्या है पूरा मामला


ये मामला अतिक्रमण को हटाने को लेकर शुरू हुआ था. पुलिस ने  अतिक्रमणकारी दंपति और उनके परिवार के लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम का विरोध करने पर पुलिस को लाठीचार्ज किया. इसके बाद दपंत्ति ने कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद पुलिस द्वारा दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उनकी हालत में सुधार है.


सीएम ने दिए जांच के आदेश


इस मामले को लेकर को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात को गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.


इसे लेकर मध्य प्रदेश जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम पी खाडे ने बताया, ‘‘गुना की घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.’’