Zeenat Aman Post: दिग्गज अदाकार जीनत अमान (Zeenat Aman) ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है तब से वह फैंस के साथ जुड़ गई हैं. वह फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. जीनत ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह शादी-पार्टी में उधार मांगकर कपड़े पहनती हैं. जीनत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है और यंग लोगों को भी सलाह दी है ताकि वह कपड़े खरीदने को लेकर फालतू का प्रेशर ना लें.


जीनत अमान ने अपने बेटे और उनकी पार्टनर के साथ तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ब्लू कलर के सूट में नजर आ रही हैं. जीनत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे बच्चों के पिता से मेरी शादी चोरी-चुपके हुई थी.हम घर से भाग गए थे और सिंगापुर में दो विटनेस के सामने शादी की थी.


बिग इंडियन वेडिंग को लेकर बोलीं जीनत
जीनत ने आगे लिखा- लेकिन मैं ये नहीं कह सकती मैं बिग इंडियन वेडिंग के चार्म से दूर रही. फूड, म्यूजिक, कलर, उल्लास का माहौल - यह संक्रामक है. ये तस्वीर पिछले हफ्ते की है जिसमें हम दिल्ली में खूबसूरत फंक्शन में गए थे. इस मौके पर मैं आपको एक सीक्रेट बताना चाहती हूं. 



उधार मांगकर पहनती हैं कपड़े
जीनत ने आगे कहा- जो मैं फैनसी डिजाइनर आउटफिट पहनती हूं इस तरह के फंक्शन पर वो उधार लिए होते हैं. जो मैंने ज्वैलरी पहनी है वो मैंने विमल से लोन पर लिए हैं. पाउडर ब्लू कलर का शरारा मेरी प्यारी दोस्त मोहिनी छाबरिया ने भेजा है. जिसे मैं ड्राई क्लीन कराकर वापस कर दूंगी.


जीनत अमान ने दी सलाह
जीनत अमान ने कहा- मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि यंग लोग नए कपड़े खरीदने का प्रेशर ना महसूस करें और अपने पैसे खर्च ना करें क्योंकि वो सेलिब्रिटीज को डिजाइनर कपड़ों में देखते हैं. चाहे आप उधार लें, खर्च करें या खरीदें, मायने ये रखता है कि आप अपना बैंक बैलेंस ना खर्च करें, और वास्तव में आप जो पहनते हैं उसका आनंद लेते हैं। और हां, मेरी किताबों में आराम ही कुंजी है! दरअसल, मैंने अपनी सारी हाई हील्स उतार फेंकी हैं.


ये भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 20: ‘फुकरे 3’ की अब घट रही कमाई, तीसरे मंगलवार वरुण-पुलकित की फिल्म ने किया अब तक का सबसे कम कारोबार, जाने- कलेक्शन