Jawan Box Office Collection Day 41: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में पिछले महीने रिलीज हुई थी. जवान’ अपने ओपनिंग डे से ही छप्पर फाड़ कमाई कर रही है और ये अपनी रिलीज के पहले दिन से तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. हालांकि अब रिलीज के छठे हफ्ते में फिल्म की कमाई का ग्राफ काफी गिर गया है. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 41वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.


‘जवान’ ने रिलीज के 41वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. यहां तक कि रिलीज के एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमी नहीं है. हालांकि अब फिल्म जब छठे हफ्ते में पहुंच चुकी है तो इसका बिजनेस भी कम होता जा रहा है. कमाई की बात करें तो ‘जवान’ ने छठे संडे को 2.13 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद फिल्म की कमाई छठे सोमवार को लाखों में सिमट गई. फिल्म ने 77 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब ‘जवान’ की कमाई के छठे मंगलवार यानी 41वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 41वें दिन यानी छठे मंगलवार को 75 लाख का बिजनेस किया है.

  • इसी के साथ फिल्म की 41 दिनों की कुल  कमाई अब  637.23 करोड़ रुपये हो गई है.


‘जवान’ क्या 650 करोड़ का आंकड़ा कर पाएगी? 
शाहरुख खान की ‘जवान’ की कमाई की रफ्तार अब हर दिन कम होती जा रही है. फिल्म ने रिलीज के 41वें दिन अपना अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है और एक महीने से ज्यादा समय तक करोड़ों में कमाई करने वाली ये फिल्म लाखों में सिमट गई है. ऐसे में अब ‘जवान’ का 650 करोड़ के आंकड़े को छूना मुश्किल लग रहा है. अब देखने वाली बात ये है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन और टिकी रहती है.


यह भी पढे़: 69th National Film Awards: आलिया भट्ट ने लिया नेशनल अवॉर्ड तो खुशी से फूले नहीं समाए पति रणबीर कपूर, फोन में रिकॉर्ड किया पत्नी का खास पल