Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 11: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ हिट की कैटेगिरी में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी शानदार कारोबार किया और रिलीज के 10 दिनों में 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि सोमवार यानी 11वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोरे.


 ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने रिलीज के 11वें दिन कितनी कमाई की?
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है. फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म में पहली बार विक्की और सारा की जोड़ी नजर आई है और इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को भी काफी पसंद आई है. इसी के साथ फिल्म ने जमकर कमाई भी की है. वहीं अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. हालांकि दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर महज 2.70 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 56.25 करोड़ रुपये हो गई है.


ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने लागत से कर ली ज्यादा कमाई
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. इसी के साथ विक्की और सारा की ये फिल्म हिट हो गई है. बता दे कि ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विक्की और सारा के अलावा इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी ने भी अहम किरदार निभाए हैं.


ये भी पढ़ें: -Siddharth Malhotra को छोड़ Kiara Advani ने इस एक्टर के साथ री-क्रिएट किया शादी का मोमेंट, फिर डिलीट किया पोस्ट!