Yodha Box Office Collection Day 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन इसकी शुरुआत धीमी रही. हालांकि इस एक्शन पैक्ड फिल्म का रिलीज से पहले काफी क्रेज था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे ऑडियंस से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. इसी के साथ ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है. वहीं अजय देवगन की शैतान भी 'योद्धा' के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है. शैतान के आगे 'योद्धा' टिक नहीं पा रही है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?


'योद्धा' ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' प्लेन हाईजैक पर बेस्ड फिल्म है. 'योद्धा' की ओपनिंग काफी फीकी रही थी. हालांकि इसके बाद इसने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्थिति थोड़ी मजबूत की और रफ्तार बढ़ाते हुए अच्छा कलेक्शन भी कर लिया. हालांकि अब वीकडेज में 'योद्धा' की कमाई में फिर गिरावट देखी जा रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 4.1 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 40.24 फीसदी की तेजी के साथ 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया.


वहीं तीसरे दिन 'योद्धा' ने 21.74 फीसदी के उछाल के साथ 7 करोड़ कमाए. इसके बाद फिल्म के चौथे दिन की कमाई में 69.29 फीसदी की गिरावट आई और इसने 2.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया. वहीं पांचवें दिन 'योद्धा'  की कमाई में 4.65 फीसदी की तेजी देखी गई और इसने 2.25 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा'  ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 2.00 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसके बाद 'योद्धा'  की 6 दिनों की कुल कमाई अब 23.25 करोड़ रुपये हो गई है.


हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है 'योद्धा'
पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे द्वारा निर्देशित, हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर एक एलिट यूनिट, ‘योद्धा टास्क फोर्स’ के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कात्याल के थ्रिलिंग रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी है. जो हाईजैक हुए प्लेन से पैसेंजर को बचाते हैं. "योद्धा" में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा राशि खन्ना और दिशा पटानी ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी है.बता दें कि यह फिल्म अजय देवगन की 'शैतान' और हॉलीवुड रिलीज 'कुंग फू पांडा 4' जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले रही है. ये फिल्म 55 करोड़ के बजट में बनी है. 


यह भी पढ़ें: मुंह में बीड़ी, आंखों में अंगार...फावड़ा से नरसंहार करने आए 'भैया जी', देखें Manoj Bajpayee की फिल्म का धांसू टीजर