Yodha Box Office Collection Day 1:  सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर 'योद्धा' साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. फाइनली 'योद्धा'  शुक्रवार, 15 मार्च को स्क्रीन पर रिलीज हुई. इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हाई-ऑक्टेन एक्शन वाली 'योद्धा' की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही. चलिए यहां जानते हैं 'योद्धा' ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ कमाए हैं?


'योद्धा' ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?  
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पटानी स्टारर ‘योद्धा’ का रिलीज से पहले जबरदस्त प्रमोशन किया गया था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा देगी लेकिन  फिल्म को पहले दिन काफी फीकी प्रतिक्रिया मिली है और ये ओपनिंग डे पर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में असफल रही है. वहीं अब 'योद्धा'की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने रिलीज के पहले दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबर्स में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.


शैतान’ के आगे बेबस हुई 'योद्धा'
बता दें कि सिनेमाघरों में एक हफ्ते पहले रिलीज हुई ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना काला जादू किया है जिसके चलते 'योद्धा' भी रिलीज के पहले दिन पस्त नजर आई है. यहां शैतान ने रिलीज के पहले दिन 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी तो वहीं 'योद्धा' सिंगल डिजिट में (4.25 करोड़) का ही कलेक्शन कर पाई है. ऐसे में 'योद्धा' का शैतान के आगे टिकना मुश्किल लग रहा है. देखन वाली बात होगी कि वीकेंड पर ये फिल्में कैसा परफॉर्म कर पाती हैं.


'योद्धा' की क्या है स्टोरी
सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित 'योद्धा' को  करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म एक हाईजैक ड्रामा है जिसमें सिद्धार्थ एक ऑफ-ड्यूटी सेना अधिकारी की भूमिका निभाते हैं जो यात्रियों को आतंकवादियों से बचाता है. फिल्म की कहानी नई नहीं लगती है.


और पढ़ें: Bollywood Horror Film: 1979 की वो हॉरर फिल्म जिसको देखने के बाद, जेब में हनुमान चालीसा लेकर घूमने लगे थे लोग