Year Ender 2022: कोविड-19 (Covid-19) के बाद फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर पटरी पर आने की कोशिश कर रहा है और अब फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साल 2022 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. जहां कई साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की तो वहीं बॉलीवुड की कई फिल्मे लागत भी वसूल नही कर पाई. बायकॉट ट्रेंड का खामियाजा भी आमिर खान, करीना कपूर और अक्षय कुमार जैसे सितारों को उठाना पड़ा और इनकी बड़े बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं कई फिल्में विवादों में घिरी रही. चलिए यहां जानते हैं साल 2022 में कौन-कौन सी फिल्में विवादों में घिरी रही.


लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई. टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की एक ऑफिशियल  हिंदी रीमेक, 'लाल सिंह चड्ढा' कुछ विवादों में फंसने के बाद बायकॉट ट्रेंड की शिकार हो गई थी.





द कश्मीर फाइल्स
बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने और 2022 की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक होने के बावजूद, फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार विवादों में घिरी हुई है. हाल ही में गोवा में आयोजित किए गए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2022) में जूरी हेड इजराइली फिल्म मेकर नादव लैपिड ने कलोजिंग सेरेमनी में फिल्म को 'वल्गर और प्रोपोगेंडा' कह कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया था.


आदिपुरुष
प्रभास और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ टीजर रिलीज होने के बाद से ही काफी विवादों में घिरी रही है. ये फिल्म रामायण पर बेस्ड है. फिल्म का टीजर आने के बाद ऑडियंस ने इसमें प्रभास और सैफ के लुक को लेकर काफी ट्रोल किया है. फिल्म के वीएफएक्स पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. जिसके बाद मेकर्स अब इसमें जरूरी बदलाव भी कर रहे हैं. इसी कारण ओम राउत की ये फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर आएगी.




थैंक गॉड
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड’ इस साल दिवाली पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के कैरेक्टर को लेकर काफी विवाद हुआ था. दरअसल अजय ने फिल्म में मॉर्डन चित्रगुप्त का रोल प्ले किया था.लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था और इस वजह से फिल्म को कानूनी पचड़े में भी फंसना पड़ा था.




सम्राट पृथ्वीराज
अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' भी साल 2022 की विवादित फिल्म रही. फिल्म को कई वजहों से आलोचना झेलनी पड़ी थी. करणी सेना ने फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. विवाद बढ़ने की वजह से रिलीज से पहले फिल्म को करणी सेना को भी दिखाया गया था और उनकी सलाह के आधार पर फिल्म का नाम पृथ्वीराज से बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया था. इस फिल्म में जाकि को लेकर भी काफी बखेड़ा खड़ा हुआ था.





ये भी पढ़ें:-'मिर्जापुर' के लिए कालीन भैया ने ऐंठे थे कितने करोड़? कितने अमीर हैं Pankaj Tripathi, कैसे करते हैं कमाई?