Pankaj Tripathi Earnings: मिर्जापुर एक्टर पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्मी बैकग्राउंड ना होने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई और आज उनकी गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में होती है. 46 साल के पंकज डिजिटल दुनिया पर भी राज कर रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरीज दी हैं इनमें  सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, क्रिमिनल जस्टिस सहित कई शामिल हैं. इनके अलावा पंकज त्रिपाठी ने 83, सुपर 30, बरेली की बर्फी और फुकरे फ्रैंचाइज़ी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. जल्द ही वह अक्षय कुमार के साथ ओह माय गॉड! 2 में भी दमदार किरदार में नजर आएंगें.


कहना गलत नहीं होगा की पंकज त्रिपाठी के पास आज फिल्मों, वेब सीरीज और ब्रांड एंडोर्समेंट की भरमार है ऐसे नें उनके बैंक बैलेंस में भी इजाफा हो रहा है. चलिए यहां जानते हैं कि एक्टर फिल्मों, ओटीटी और ब्रांड एंडोर्समेंट से कितना कमाते हैं.


OTT से पंकज त्रिपाठी कितना कमाते हैं?
पंकज त्रिपाठी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने ओटीटी पर कई सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं और उनकी कई सीरीज सुपर-डुपर हिट साबित हुई हैं. इसी के साथ वह ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक बन चुके हैं. India.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी ने ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया के रूप में अपमनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस ली थी, जबकि नेटफ्लिक्स पर आई सेक्रेड गेम्स 2 के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.






फिल्मों से कितने करोड़ कमाते हैं पंकज त्रिपाठी
नेशनल अवार्ड विनिंग एक्टर पंकज त्रिपाठी ने 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर ‘रन’ में एक छोटे से रोल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद से त्रिपाठी आगे ही बढ़ते गए. उन्होंने ‘अग्निपथ’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर फ्रेंचाइजी’, ‘दबंग 2’ सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कया है.  caknowledge.com  की रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपाठी अब प्रति फिल्म 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.






ब्रांड एंडोर्समेंट से त्रिपाठी की कितनी है कमाई
बॉलीवुड और ओटीटी पर हिट मशीन बन चुके त्रिपाठी के पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. caknowledge.com के मुताबिक मिर्जापुर एक्टर ने ब्रिटानिया से लेकर कैडबरी तक कई पॉपुलर ब्रांडों का विज्ञापन किया है और प्रत्येक ब्रांड से लगभग 1-2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.


 





ये भी पढ़ें:-Bhojpuri फिल्मों की क्वीन थीं Shweta Tiwari, अपने ग्लैमरस अंदाज से मचाई थी सनसनी