World Cup 2023: अहमदाबाद में 19 नवंबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला होगा. हाल ही नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.


क्रिकेट देखने की शौकीन कृति सेनन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, 'हर भारतवासी की तरह उन्हें भी पूरा यकीन है कि भारत आज वर्ल्ड कप ज़रूर जीतेगा. भारत पूरे वर्ल्ड कप में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है और उन्हें उम्मीद है कि आज भी भारत बढ़िया प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप अपने नाम करेगा.'


बता कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल का लुत्फ वो अपने घर पर अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ उठाएंगी और सब मिलकर टीम इंडिया के लिए चियर करेंगे.


मैच देखने अहमदाबाद क्यों नहीं गईं कृति सेनन


जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा वो बाकी सेलिब्रिटीज की तरह मैच देखने के लिए अहमदाबाद नहीं जा रही हैं, तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा, इस तरह के बड़े मैच घर पर अपनी करीबियों के साथ एक अलग तरह के माहौल में देखने में ज्यादा मजा आता है.'


कृति सेनन ने साल 2011 में श्रीलंका को वर्ल्ड कप फाइनल में हराने वाले यादगार मैच के बारे में अपने तमाम अनुभवों को भी एबीपी न्यूज़ से साझा किया. कृति ने कहा कि वो उस वक्त दिल्ली में रहा करती थीं और वहां के निवासियों ने उनके बिल्डिंग अपार्टमेंट्स के नीचे बड़ा सा प्रोजेक्टर लगाकर मैच देखा था, जहां ढोल-नगाड़ों की उन्होंने अपने परिवार और तमाम लोगों के साथ फाइनल मैच देखा था और ढोल नगाड़ों की धुन पर जीत का जश्न मनाया था.


कृति ने 2011 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडिया गेट के नजारे के बारे में बयां किया और कहा कि भारत की जीत के बाद इंडिया गेट का नजारा देखने लायक था, जिसे वो कभी भुला नहीं सकती हैं और उसकी यादें आज भी साफ़ तौर पर उनके जहन में जिंदा हैं. लोग बड़ी संख्या में अपनी अपनी कार से इंडिया गेट पहुंचे थे और कार की खिड़कियों से भारत के झंडे को लहरा रहे थे, लोगों में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बन रहा था, लोग मस्ती में नाच रहे थे, गा रहे थे जो पूरे माहौल को अविश्वसनीय बना रहा था.


कृति सेनन ने भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए 'चक दे फट्टे' कहा और कहा कि भारत इस वक्त बहुत ही कमाल का क्रिकेट खेल रहा है और ऐसे में एक बार फिर से वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा!


'दोनों टीमों में कड़ा होगा मुकाबला'


वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह जताया. सुनील शेट्टी ने कहा कि हर डिपार्टमेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जो भारत की जीत की वजह बना.


सुनील शेट्टी ने आगे कहा, दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला होगा. टीम की अच्छी परफॉर्मेंस का श्रेय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जाना चाहिए. जब कप्तान इतना अच्छा हो तो...जब पूरी टीम एक यूनिट की तरह, एक होकर खेलती है, तब ऐसे नतीजे आते हैं. यहां बात किसी एक खिलाड़ी के परफॉर्मेंस की नहीं है, बल्कि हर कोई अच्छा खेल रहा है. 


अपने दामाद के एल राहुल के उम्दा परफॉर्मेंस से जुड़े सवाल पर सुनील शेट्टी ने अलग से कुछ नहीं कहा, बल्कि उन्होंने हरेक खिलाड़ी के परफॉर्मेंस की तारीफ की.


ये भी पढ़ें- Ind vs Aus: बेटी संग अहमदाबाद पहुंचीं Anushka Sharma, सारा तेंदुलकर भी टीम इंडिया का सपोर्ट करती आईं नजर