World cup 2023 Final: आखिर वह घड़ी आ ही गई, जिसके पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था. आज 19 नवंबर को अहमदाबाद में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर मुकाबला होगा. 

बेटी संग अहमदाबाद पहुंचीं Anushka Sharmaवहीं इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड सितारों का तांता लगना शुरू हो गया है. थोड़े देर पहने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को अहमदाबाद के लिए रवाना होते हुए देखा गया. वहीं अब टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहुंच चुकी हैं.

प्राइवेट प्लेन से उतरती आईं नजरसोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां एक्ट्रेस प्राइवेट प्लेन से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके साथ उनकी बेटी वामिका कोहली भी हैं. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, अनुष्का शर्मा अहमदाबाद फाइनल मैच के लिए वामिका के साथ पहुंच गई है. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर के सलवार सूट में दिखीं. 

वहीं अनुष्का से पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. 

वहीं उर्वशी रौतेला भी मैच देखने के लिए अहमदाबार पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने भी मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिए की. उन्होंने कहा कि मैं बहुत एक्साइडेट हूं और मुझे पता है कि टीम इंडिया ट्रॉफी जरूर लाएगी. 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 Final: टीम इंडिया की जर्सी पहने अहमदाबाद के लिए रवाना हुए दीपिका-रणवीर, ये सेलेब्स भी होंगे शामिल