CID Show Comeback: चर्चित शो सीआईडी (CID) दर्शकों के ज़हन में आज भी ताज़ा है, पूरे 21 साल टीवी पर राज करने वाला यह शो अक्टूबर 2018 में ऑफ एयर हो गया था. हालांकि, आज भी दर्शकों को इस शो की वापसी का इंतज़ार है और अब हम आपको जो बताने वाले हैं उसे सुनकर आपको भी यह उम्मीद जाग जाएगी कि हो सकता है निकट भविष्य में यह शो आपको एक नए फॉर्मेट में देखने को मिल जाए.


ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीवी शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस ओर इशारा किया है.




 
शिवाजी ने हिंट किया है कि सीआईडी नए फॉर्मेट में वापसी कर सकता है. साथ ही एक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सबकुछ अभी बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में है इसलिए इस बारे में कुछ भी ठोस तौर पर नहीं कहा जा सकता है. इंटरव्यू के दौरान जब एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) से पूछा गया कि क्या वे दोबारा एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं ? इस सवाल के जवाब में शिवाजी ने कहा, ‘यदि कल यह शो शुरू होता है तो सबसे पहले मैं इसके लिए हां कहूंगा’. 




 
शिवाजी साटम आगे कहते हैं कि, ‘मैं एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाकर कभी बोर नहीं हुआ लेकिन घर बैठे-बैठे बोर हो चुका हूं’. आपको बता दें कि फिल्मों और टीवी सीरियल में आने से पहले शिवाजी साटम एक बैंक में कैशियर हुआ करते थे.


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन 5 एक्टर्स ने ठुकरा दिया था रोल, तब जाकर Dilip Joshi बने थे जेठालाल


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबिता जी' से लेकर 'जेठालाल' ने की है इतनी पढ़ाई, तारक मेहता शो की कास्ट का एजुकेशन स्टेट्स कर देगा हैरान