Lara Dutta Salman Khan Friendship: बॉलीवुड एक्टर ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. लारा दत्ता (Lara Dutta) और सलमान खान (Salman Khan) भी काफी अच्छे दोस्त हैं. 'पार्टनर' फिल्म में लारा दत्ता (Lara Dutta) और सलमान खान (Salman Khan) की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. सलमान खान और लारा दत्ता (Salman and Lara Friendship) आज भी खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते हैं, इसी पर लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, सलमान (Salman Khan) आज भी उन्हें आधी रात को कॉल करते हैं. 

लारा दत्ता (Lara Dutta Interview) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान खान (Salman Khan) रात को 12 बजे के बाद सोकर उठते हैं. लारा (Lara Dutta) ने बताया कि आज भी वो मुझे आधी रात के बाद फोन करते हैं, सलमान उनसी टाइम उठते हैं और वही वो वक्त है जब मैं उनके कॉल्स रिसीव करती हूं. लारा दत्ता और सलमान खान (Salman Khan) की बॉन्डिंग बेहद खूबसूरत है. दोनों अक्सर देर रात बातें करते हैं. लारा और सलमान (Lara Dutta and Salman Khan) जब एक दूसरे को फोन करने के लिए समय नहीं देखते हैं तो दोनों की दोस्ती में भी किसी फॉर्मेलिटी की जगह नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Karisma Kapoor और Rekha जब बनी थीं एक-दूसरे की सौतन, डरते हुए की थी लोलो ने फिल्म साइन

लारा दत्ता (Lara Dutta Movies) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' में नजर आई थीं. 'कौन बनेगी शिखरवती' एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), रघुबीर यादव (Raghubir Yadav), सोहा अली खान (Soha Ali Khan), कृतिका कामरा (Kritika Kamra), अन्या सिंह, साइरस साहूकार समेत कई कलाकारों ने काम किया है. लारा दत्ता (Lara Dutta Web Series) की यह नई सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई थी. 

ये भी पढ़ें: Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!