Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबिता जी' से लेकर 'जेठालाल' ने की है इतनी पढ़ाई, तारक मेहता शो की कास्ट का एजुकेशन स्टेट्स कर देगा हैरान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कास्ट की एजुकेशन क्वालिफिकेशन जानकर शो के फैंस हैरान रह जाएंगे. यहां जानें मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से लेकर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) कितना पढ़े हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल ने कंप्यूटर एप्लिकेशन्स में बैचलर्स डिग्री ली है. इतना ही नहीं दिलीप जोशी को आईएनटी से बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अवार्ड भी मिला हुआ है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी के पति यानी अय्यर साहब ने असल जिंदगी में मैरिन कॉम्यूनिकेशन्स में डिप्लोमा कोर्स किया है. तनुज महाशब्दे ने भारतीय विद्या भवन कला केंद्र से थियेटर भी सीखा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी ने एक्टिंग स्क्लिस को बेहतर बनाने के लिए अहमदाबाद के कॉलेज से ड्रामाटिक्स में डिग्री ली है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स की डिग्री ली है.
आत्माराम की पत्नी यानी माधवी भिड़े ने हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग और थियेटर में बैचलर्स डिग्री ली है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बैचलर्स ऑफ साइंस की डिग्री ली है. एक्टर ने मार्केटिंग में मास्टर्स किया है.
आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार चांदवड़कर दुबई में एक मैकेनिकल इंजीनियर थे. तारक मेहता में आने से पहले उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी को टाटा-बाय-बाय किया था.