Paresh Rawal Hera Pheri 3: दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में फैंस को शॉक्ड कर दिया. उन्होंने कल्ट क्लासिक फिल्म हेरा फेरी 3 को बीच में ही छोड़ दिया. फिल्म में परेश रावल आइकॉनिक बाबू राव का रोल प्ले कर रहे थे. लेकिन अब उनकी एग्जिट बाद से एक्टर सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी परेशान हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर परेश रावल ने बीच में फिल्म क्यों छोड़ दी.
इसी बीच परेश रावल का एक इंटरव्यू सामने आया है. इसमें परेश ने बताया था कि फिल्म हेरा फेरा और बाबू राव के कैरेक्टर से वो खुश नहीं हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वो फंस गए हैं. इसमें वो बता रहे हैं कि वो ये कैरेक्टर और फिल्म करना ही नहीं चाहते हैं.
'वो फिल्म गले का फंदा है'
परेश रावल ने लल्लनटॉप के इंटरव्यू में कहा था, 'वो फिल्म गले का फंदा है. मैं आपको एक बात बताऊं, आपको विश्वास नहीं होगा. मैंने किसी को बताया नहीं है. मैं 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया. 2006 में हेरा फेरी का पार्ट 2 रिलीज हो गया था.'
आगे उन्होंने कहा, 'मैंने विशाल से कहा मेरे पास एक फिल्म है मुझे इसकी इमेज से छुटकारा चाहिए. सेम गेटअप के अंदर अलग किस्म का रोल आप मुझे करके दे सकते हो. जो भी आ रहा है उसके दिमाग में हेरा फेरी है. मैं एक्टर हूं. मुझे दलदल में फंसना नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं रीमेक नहीं करता हूं.'
परेश ने कहा, 'फिर में 2022 में आर बाल्की के पास, मैंने उनसे भी ये ही कहा. दम घुटता है. खुशी तो होती है लेकिन ये बहुत ही बांधने वाली चीज है. इससे मुक्ति चाहिए. फिर जब आप सीक्वल पर सीक्वल करते हो तो वो ही सेम चीज बनाते हो. अलग दिशा में नहीं जाते हो. 500 करोड़ की गुडविल वाला कैरेक्टर है, इसे लेकर उड़ान तो भरो. लेकिन किसी को करना नहीं है. आपको लगता है कि आप नहीं करेंगे तो प्रोजेक्ट अटक जाएगा. लेकिन खुशी नहीं है.'
ये भी पढ़ें- Cannes 2025: जाह्नवी कपूर ने किया कांस में डेब्यू, घूंघट ओढ़ पहुंची रेड कार्पेट पर, फोटोज वायरल