Cannes 2025: सिर पर लिया दुपट्टा, हाथ में काला धागा बांध जाह्नवी कपूर ने किया कांस में डेब्यू, फोटोज वायरल
जाह्नवी कपूर ने कांस में अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया है. उन्होंने बेबी पिंक कलर का आउटफिट पहना है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
जाह्नवी ने टिशू स्कर्ट के साथ कोर्सेट पेयर किया था. साथ ही उन्होंने दुपट्टे को स्टाइल करते हुए अपने सिर को ढका हुआ है.
जाह्नवी के लुक को पर्ल ज्वैलरी के कंप्लीट किया गया है. उनकी फोटोज देखकर लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई है. इन फोटोज से लोगों को नजरें नहीं हट रही हैं.
जाह्नवी ने तरुण तहलानी का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है. सोशल मीडिया पर उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है. ये जाह्नवी का अपनी मां के लिए ट्रिब्यूट है.
बता दें जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी पहुंचे हैं. जाह्नवी की फिल्म होमाबाउंड का कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है.
रेड कार्पेट पर जाह्नवी को उनकी ड्रेस के साथ ईशान और डायरेक्ट नीरज हेल्प करते हुए नजर आए. उनका लुक वायरल हो रहा है.
बता दें जाह्नवी को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन खुशी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी पहुंचे हैं. उनकी फोटोज कांस से वायरल हुई थीं.