Chamkila Movie Release: बॉलीवुड सिंगर टर्न्ड एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले इसके पोस्टर से लेकर इनसाइड तस्वीरें तक सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं. आज ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला की पत्नी की दूसरी पत्नी अमरजोत सिंह का रोल प्ले करती नजर आई हैं. आइए जानते हैं अमरजोत सिंह के बारे में सबकुछ. 


ट्रेलर में दिखी थी झलक 
'अमर सिंह चमकीला' फिल्म के ट्रेलर में अमरजोत कौर के किरदार में परिणीति चोपड़ा को देखने के बाद गूगल पर इस नाम को लेकर सर्च तेज हो गई है. दरअसल अमरजोत कौर अमर सिंह चमकीला के बैंड में एक वोकलिस्ट थीं. इन दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई थी जब अमर सिंह चमकीला अपने बैंड के लिए एक वोकलिस्ट को ढूंढ रहे थे. अमर सिंह चमकीला को अमरजोत कौर के बारे में पंजाबी फेमस सिंगर कपलदीप मनक ने बताया था. ऐसा इसलिए क्योंकि कुलदीप पहले भी अमरजोत के साथ अपने एल्बम में काम कर चुके थे. इसके बाद की कहानी हर किसी को पता है. जब अमरजोत कौर बैंड में शामिल हो गई तो उनकी और अमर सिंह चमकीला की जोड़ी को स्टेज पर काफी पसंद किया जाने लगा था. सिर्फ पंजाब ही नहीं इस जोड़ी को ओवरसीज भी लोग पसंद करने लगे थे. 



शादी से पहले हुआ था तलाक


अमरजोत पहले से शादीशुदा थीं लेकिन वो अपने सिंगिंग करियर को लेकर काफी सीरियस थीं जिसकी वजह से उन्हें अपने पति से अलग होना पड़ा था. जिसके बाद वो अमर सिंह चमकीला के बैंड में शामिल हो गई थीं. इस जोड़ी ने एक साथ कई हिट गानों को अपनी आवाज दी थी. इस जोड़ी का फेम हर दिन बढ़ता जा रहा था. एक साथ कई साल तक सिंगिंग करने के दौरान अमरजोत सिंह और अमर सिंह चमकीला को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके चलते दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी. अमरजोत से शादी से पहले अमर सिंह चमकीला की शादी गुरमेल नाम की महिला से हुई थी. इस कपल के साथ में दो बच्चे भी थे. इन बच्चों का नाम था अमलदीप और कमलदीप.


बात करें अमरजोत और अमर की तो कपल का एक बच्चा था जिसका नाम है जैयमान चमकीला. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला को 8 मार्च 1998 को कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एके47 से शूट कर दिया था.


ये भी पढ़े: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ