Ananat Amabni Sassy Reply To Shah Rukh Khan: शाहरुख खान अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही शाहरुख अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी मशहूर हैं. शाहरुख खान के दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं, जो उन्हें बेतहाशा प्यार करते हैं. इन दिनों अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. शाहरुख खान ने एक बार मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से मजेदार बातें की थी. इस दौरान अनंत ने अपने जवाब और अपने अंदाज से सभी को हैरान कर दिया था.


अनंत अंबानी ने अपने वेट लॉस से सभी को चौंका दिया था. अनंत ने महज 18 महीने में 108 किलो वजन घटाया था.  2017 में अंबानी परिवार ने संस्थापक धीरूभाई अंबानी की जयंती पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी और इस कार्यक्रम की मेजबानी के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सुपरस्टार ने मंच पर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का स्वागत किया और उनके साथ बातचीत की.


अनंत के ट्रांसफॉर्मेशन की सराहना करते हुए शाहरुख ने कहा था, "क्या अमेजिंग ट्रांसफॉर्मेशन है. तुम्हारे जो ट्रांसफॉर्मेशन है वो बहुत इंस्पायरिंग है. सो वैरी वैरी वेल डन एंड गॉड ब्लेस यू. और मुझे बताओ यार तुमने ऐसा सोचकर कैसे किया ये?". जिस पर अनंत ने जवाब दिया, "मैंने तो अपनी हेल्थ को लाइन पर लाने के लिए किया और कुछ भी नहीं है". 


शाहरुख खान हुए स्पीचलेस
अनंत का जवाब सुनने के बाद शाहरुख ने उनसे बॉलीवुड जॉइन करने का प्लान भी पूछ लिया. शाहरुख ने कहा, "ये जो तुम लाइन पर लाए हो ना, उससे जियो को भी बड़ी तकलीफ है. मुझे भी बहुत तकलीफ है, क्योंकि हमारा जियो का जो डाटा पैक है और जो मेरा सिक्स पैक है, तुम्हारे पैक के सामने अब छोटा लगने लगा है". इस पर अनंत ने कहा था, "नहीं नहीं आप फिकर मत करिए मैं आपके इंडस्ट्री में नहीं आ रहा हूं. मैं यहां ही ठीक हूं, रिलायंस परिवार के साथ". अनंत का यह जवाब सुनकर शाहरुख खान स्पीचलेस हो गए थे.


ये भी पढ़ें: 


जब खलनायक बनने से डर गए थे 'भाईजान', इनकार के बाद 'पठान' SRK बने थे 'बाजीगर', पढ़ें दिलचस्प किस्सा