Akshay Kumar Akshay Kumar Selfie: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी नई फिल्म सेल्फी (Selfie) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने मजेदार फोटो शेयर की है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के पोस्टर के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को देखकर यूजर्स को अब सलमान खान की याद आ गई. 


अक्षय ने इमरान संग शेयर की मजेदार फोटो


अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह इमरान हाशमी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों सितारे ऐश्वर्या राय के पोस्टर के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान इमरान और अक्षय ब्लैक कलर की शर्ट में दिख रहे हैं और कैमरे स्माइल कर रहे हैं. 






फैंस को याद आए सलमान खान


इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'जब मैं और इमरान हाशमी ने काले काले नैना के साथ काले काले कपड़े पहनकर मैच करने की कोशिश की'. इसके साथ ही अक्षय ने कैप्शन में हैशटैग के साथ सेल्फी विद ऐश्वर्या राय बच्चन लिखा है. हालांकि, इस फनी पोस्ट पर ऐश्वर्या ने रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन यूजर्स सलमान खान का नाम लेकर खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आ रहा सलमान खान'. दूसरे ने कमेंट किया, 'कहां है सलमान खान?' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, 'सलमान खान कोने में रो रहे हैं'.




मालूम हो कि कुछ समय पहले सलमान खान और ऐश्वर्य राय के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. इसके बाद ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचा ली.


इस दिन रिलीज होगी 'सेल्फी'


बता दें कि 'सेल्फी' (Selfie) एक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया है. इससे पहले वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ गुड न्यूज फिल्म के लिए काम कर चुके हैं. 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा डायना पेंटी, नुसरत भरूचा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि अक्षय कुमार फिल्म के लीड एक्टर ही नहीं बल्कि को-प्रोड्यूसर भी हैं. ये मूवी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-Aparna Balamurali Video: अपर्णा बालामुरली को सरेआम जबरदस्ती टच करने लगा स्टूडेंट, कैमरे में कैद हुई लड़के की बेहूदा हरकत