Shah Rukh Khan Film Pathan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बंपर तरीके से चल रही है. ट्रेड पंडितों की माने तो 'पठान' किंग खान के करियर की बंपर ओपनर साबित होगी. फिल्म को लेकर भारी विवादों के बीच भी 'पठान' 40 से 45 करोड़ रुपये की कमाई ओपनिंग डे कर करेगी ऐसा अनुमान ट्रेड एनलिस्ट लगा रहे हैं. तो क्या 'पठान' बॉलीवुड की नईया पार लगाने और साउथ फिल्मों का पत्ता साफ करने के लिए बॉक्स ऑफिस पर एंट्री लेने को तैयार है. 


जनवरी में रिलीज हई साउथ की ये 3 बड़ी फिल्में


बता दें, इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की तीन बड़ी फिल्में भारी कलेक्शन कर रही हैं. जनवरी महीने में रिलीज हुई ये फिल्म थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की 'वरिसु' है. साउथ की फिल्म 'थुनिवु' और चिरंजीवी और श्रुति हासन की फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' हैं. ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही हैं. वर्ल्ड वाइड 'वरिसु' और 'थुनिवु' का कलेक्शन 200 करोड़ पार पहुंच गया है तो वहीं चिरंजीवी की फिल्म भी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने जा रही है. 






 


क्या पठान मारेगी बॉक्स ऑफिस पर बाजी


आपको बता दें, बॉलीवुड के लिए साल 2022 काफी बुरा साल रहा. कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो सभी कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरीं. वहीं साउथ की तमाम फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया. 'आरआरआर', 'केजीएफ 2', 'कांतारा' इन फिल्मों ने देश ही नहीं विदेशों में भी भारी कमाई के साथ खूब चर्चा बटोरी. ऐसे में अब नया साल यानी 2023 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन साबित हो ऐसी उम्मीद हिंदी फिल्मों के शौकीन कर रहे हैं, ऐसे में हर किसी की नजर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर टिकी हुई है. 


सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' (Pathaan), एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. फिल्म 250 करोड़ के बजट में तैयार की गई है और मोटी कमाई करने का अनुमान ट्रेड पंडित लगा रहे हैं. शाहरुख खान की ये कमबैक फिल्म क्या फीकी पड़ रही बॉलीवुड फिल्मों की चमक को दोबारा रोशन कर पाएगी या नहीं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा. तो इंतजार करिए 25 जनवरी का जब सिनेमाघरों में पठान देगी दस्तक. 


ये भी पढ़ें:


YRKKH: अक्षरा की परफेक्ट फैमिली देखकर जल-भुन जाएगा अभिमन्यु, किस्मत फिर खेलेगी ऐसा खेल देखते रह जाएंगे अभि-अक्षु


Bigg Boss 16: बिग बॉस के समाने गिड़गिड़ाते दिखे शालीन भनोट, दीवार में भिड़ा दिया सिर!