Throwback Thursday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बीते तीन दशक से ज्यादा इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वैसे तो सलमान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उनका करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया था. साल 2002 से उनके करियर पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए थे. फिर साउथ के एक सुपरस्टार ने भाईजान का हाथ थामा और उनकी डूबती नैया को पार लगाया था....  

Continues below advertisement

जब डूबने लगा था सलमान खान का करियरये किस्सा है साल 2002 से लेकर 2007 के बीच का जब सलमान खान की फिल्में बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थीं. ऐसे लगातार मिल रही असफलताओं के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब सुपरस्टार का स्टारडम धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. तब सलमान खान एक हिट के लिए तरस गए थे. तभी साउथ स्टार प्रभु देवा भाईजान की जिंदगी में एक फरिश्ता बनकर आए और उन्होंने फिर से सलमना खान को सुपरस्टार बना दिया. 

प्रभु देवा ने पार लगाई थी डूबती नैयादरअसल, प्रभु ने सलमान खान के साथ एक फिल्म बनाने का फैसला लिया, जिसका नाम वॉन्टेड था. इस फिल्म के जरिए प्रभु देवा बतौर डायरेक्टर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे थे. वहीं साल 2009 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो रातोंरात सलमान खान की किस्मत चमक उठी. ये फिल्म सलमान खान के करियर के लिए तिनके के सहारे की तरह काम आई. फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सलमान खान फिर से अपने फैंस के दिलों पर राज करने लगे. इसके बाद फिर सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

Continues below advertisement

ईद पर धमाल मचाएंगे भाईजानएक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने साउथ के जाने माने डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदौस के साथ अपनी इस अनटाइटल फिल्म का ऐलान किया है. बता दें कि सलमान की ये फिल्म पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

वहीं इसके अलावा सुपरस्टार 'द बुल, 'टाइगर वर्सेस पठान', 'बजरंगी भाईजान 2' और 'शेर खान' में भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: खूबसूरत थीम के साथ Alanna Panday की हुई गोदभराई, बेबी शॉवर में मासी अनन्या पांडे समेत इन सितारों ने की शिरकत