Aamir Khan Pranks With Actresses: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने बेहतरीन काम के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं. लेकिन आज हम आपको सुपरस्टार से जुड़ा एक ऐसा आजीबोगरीब किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
हीरोइनों के हाथ पर थूक देते थे आमिर खानदरअसल, अपने करियर के शुरुआती दौर में आमिर खान अपनी फिल्म की हीरोइनों के हाथों पर थूक दिया करते थे जी हां, उनकी इस हरकत की वजह से कई जूही चावला से उनके लड़ाई भी हो गई थी. दरअसल फिल्म 'इश्क' के सेट पर आमिर ने जूही चावला से बोला कि वह हाथ देखना जानते हैं. ऐसे में जैसे हीं जूही ने अपना हाथ उनकी तरफ आगे बढ़ाया तो उन्होंने एक्ट्रेस के हाथ पर थूक दिया और फिर वहां से भाग गए.
बेहद नाराज हो गईं थी जूही चावलाआमिर की इस हरकत से जूही इतनी खफा हो गईं कि अगले दिन शूटिंग पर आई ही नहीं. ऐसे में आमिर भी उनके खफा हो गए और फिर दोनों के बीच सालों तक बातचीत बंद रही. हांलाकि, अब दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
माधुरी के हाथ पर भी थूक चुके हैं आमिरवहीं 'धकधक' गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ भी आमिर ने इस प्रैंक को दोबारा से दोहराया था. उन्होंने फिल्म दिल की शूटिंग के दौरान माधुरी से कहा था कि कि वो हाथ देखकर भविष्य बता सकते हैं. ये सुनते ही एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हो गईं और अपना हाथ आमिर की दिखाया. लेकिन जैसे ही वें अपना हाथ आगे लाईं तो आमिर ने उनकी हथेलियों पर थूक दिया. इसके बाद माधुरी काफी गुस्सा हो गईं और आमिर के पीछे हॉकी लेकर आमिर दौड़ गईं.
इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने सलमान खान के शो 'दस का दम' पर किया था. आमिर ने बताया था कि हीरोइनों का हाथ पढ़ने के बहाने वे उनपर थूक दिया करते थे. वहीं आमिर ने मजाक में कहा कि 'मैंने जिन भी हीरोइनों के हाथ पर थूका वो सुपरहिट हो गईं.'
दर्शकों को पसंद आई लापता लेडीज वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह 'लापता लेडीज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन सुपरस्टार ने संभाला है तो वहीं उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म को दर्शकों की तरफ.से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.