Preity Zinta Instagram Post: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रिति जिंटा की फिल्में भले ही हाल-फिलहाल में आ न रही हों, लेकिन वो किसी न किसी तरह से अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं.

Continues below advertisement

एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सावहीं हाल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सालों पुरानी तस्वीर शेयर कर एक मजेदार किस्सा सुनाया है. दरअसल, प्रिति ने सलमान खान के पेट डॉग माइसन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. ये फोटो गोवा की है जहां बीच पर एक्ट्रेस माइसन को पकड़े समुद्र किनारे खड़ी हैं और मुस्करा रही हैं

जब सलमान खान ने प्रीति जिंटा को दी थी वॉर्निंगइस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन ये मेरी फेवरेट तस्वीरों में से एक है. ये फोटो गोवा में ली गई थी. माइसन ने मुझे किसी को भी मेरे करीब आने नहीं दिया था. मुझे लगा कि मैं उसे वॉक पर ले जाऊंगी लेकिन ये कुछ और ही हो गया. सलमान खान ने मुझे वार्निंग भी दी थी कि माइसन मुझे पूरा बीच घुमा देगी. उसने मुझे इतनी जोर-जोर से खींचा कि ऐसा लग रहा था कि मेरे हाथ मेरा बॉडी से अलग हो गया है. लेकिन मुझे बहुत मजा आया. मैं खुश हूं कि हमारी ये फोटो क्लिक हुई. 

इस फिल्म से करेंगी कमबैक वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस बहुत जल्द सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आने वाली हैं. फैंस इस खूबसूरत जोड़ी को दोबारा से बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. खास बात बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे. इसी के साथ ये तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म के लिए एक साथ आई हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर अच्छा खासा शोर है. 

ये भी पढ़ें: इंडिया आकर देसी हुई प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी, राम जन्मभूमि पहुंचकर बोलीं- 'अयोध्या', क्यूटनेस के दीवाने हुए लोग