PM Modi On Twinkle Khanna: अक्षय कुमार बॉलीवुड में 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से भी जाने जाते हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से भी एक हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलती है. कुछ साल पहले अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान अक्षय कुमार पीएम मोदी से राजनीति से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प सवाल करते नजर आए थे. वहीं बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल पर एक ऐसा कमेंट किया, जिसे सुन अक्षय भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए थे. 'मुझपर निकाल देती हैं गुस्सा'सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पीएम मोदी ने अक्षय से कहा था, "मैं आपका भी और ट्विंकल जी का भी ट्विटर देखता हूं. आपके पारिवारिक जीवन में बहुत शांति होती होगी, क्योंकि वह सारा गुस्सा मेरा ऊपर निकाल देती हैं". दरअसल, ट्विंकल सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए देखी जाती हैं. कई बार वे सरकार की आलोचना करती भी नजर आती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी जी ने मजाक में कहा था कि ट्विंकल खन्ना उन पर अपना गुस्सा निकाल देती हैं. हालांकि पीएम मोदी के इस जवाब पर दोनों हंसते दिखाई दिए थे. बता दें, अक्षय कुमार ने यह इंटरव्यू पीएम मोदी के निवास पर लिया था. इस इंटरव्यू को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में अक्षय कुमार इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में नजर आए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म में नुसरत भरूच और डायना पेंटी को भी मुख्य भूमिका में देखा गया है.
'वो सारा गुस्सा मेरे ऊपर निकाल देती हैं..' जब पीएम मोदी ने अक्षय कुमार से की थी ट्विंकल खन्ना का शिकायत
ABP Live | 24 Mar 2023 07:19 PM (IST)
PM Narendra Modi-Akshay Kumar Interview: अक्षय कुमार ने कुछ साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान एक्टर ने प्रधानमंत्री से कई मजेदार बातें भी की थीं.
अक्षय कुमार पीएम मोदी इंटरव्यू