Sushmita Sen Back On Work: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और उनकी सर्जरी भी हुई थी. वहीं रिकवरी के बाद एक्ट्रेस काम पर लौट आई हैं. गुरुवार रात सुष्मिता  को मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर देखा गया. एक्ट्रेस ने इस दौरान पैपराजी के लिए स्माइल के साथ जमकर पोज भी दिए.


हार्ट अटैक से रिकवरी के बाद काम पर लौटीं सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन फिलहाल अपनी हिट वेब सीरीज ’आर्या’ के अपकमिंग सीजन और फिल्म ‘ताली’ की शूटिंग में बिजी हैं. ‘ताली’ ट्रांसवुमन गौरी सावंत की बायोपिक है और इसमें सुष्मिता लीड रोल में हैं. गुरुवार देर रात सुष्मिता को इसी प्रोजेक्ट के लिए एक डबिंग स्टूडियो में स्पॉट किया गया था. इस दौरान एक्ट्रेस नेवी ब्लू टॉप और स्काई ब्लू पैंट पहने हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने खुले बालों और कूल शेड्स के साथ अपने ओवरऑल स्टाइलिश लुक को कंपलीट किया था.


ठीक होने के बाद सुष्मिता ने रैंप वॉक किया था
सुष्मिता को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और फिर उन्हें स्टेंट भी लगाए गए थे. ठीक होने के बाद, एक्ट्रेस ने इस महीने की शुरुआत में एक फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया था.सुष्मिता येलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और रैंप पर वॉक करते हुए उन्होंने अपनी स्माइल से दिल जीत लिया था. रैंपवॉक के बाद जब एक फोटोग्राफर ने दिल का दौरा पड़ने के बाद काम पर लौटने के लिए सुष्मिता को "मजबूत" कहा तो एक्ट्रेस ने मुस्कराते हुए कहा, "मेरे पास बहुत सारे लोगों की दुआ है, सो ब्लेस्ड."






सुष्मिता ने 2 मार्च को हार्ट अटैक आने का किया था खुलासा
बता दें कि 2 मार्च को सुष्मिता ने अपने फैंस को उस वक्त शॉक्ड कर दिया था जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि वह अभी-अभी दिल का दौरा पड़ने से बची थीं और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.


ये भी पढ़ें:-Bheed Review: कोरोना के दर्द को कुरेदती है अनुभव सिन्हा की ये फिल्म, राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की एक्टिंग कमाल