Swara Bhasker On Rahul Gandhi: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन सामने आया है. स्वरा ने अपने ट्वीट में कहा है कि- वे तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं, यह साबित करने के लिए कानून का घोर दुरुपयोग किया गया है.'


राहुल को लेकर स्वरा भास्कर ने किया ये ट्वीट
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं बी टाउन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भला इस मामले पर कैसे चुप रह सकती थीं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर स्वरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- 'वो तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं. राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता और कद पर लगाम कसने के लिए कानून का दुरुपयोग किया गया है. साल 2024 में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव न लड़े सकें, इसलिए ये रणनीति बनाई गई है. लेकिन मेरा मानना ये है कि इससे राहुल गांधी का कद और भी बढ़ेगा.'


इस तरह से स्वरा भास्कर ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मालूम हो कि सूरत कोर्ट ने मानाहानि के मामले में राहुल को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा का एलान किया. जिसके चलते लोकसभा सचिवालय ने जनप्रतिनिधि काननू की धारा 8 के आधार पर संसद से राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया. 






स्वरा की शादी में पहुंचे थे राहुल
हाल ही में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी रचाई है. इस दौरान स्वरा के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारे तक की कई हस्तियां मौजूद रहीं. इतना ही नहीं कांग्रेस से दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी में भी शिरकत की थी. 


यह भी पढ़ें- 'परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए', डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी