Bollywood Actress Sushmita Sen On Mahesh Bhatt: पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर चल रही थीं, लेकिन वेब शो आर्या में अपने शानदार काम से उन्होंने सबको हैरान कर दिया. इसके साथ अभी हाल ही में उन्होंने ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल पर आने वाले शो ट्विक में भाग लिया. ट्विंकल के शो में सुष्मिता ने खुद से जुड़े कई राज़ से परदा उठाया. उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने से लेकर फिल्म डेब्यू तक के बारे में खुलकर बात की. शो में उन्होंने उस वाकये का भी जिक्र किया जब महेश भट्ट ने सबके सामने उनकी जमकर बेइज़्ज़ती कर दी थी.


जब महेश भट्ट ने सुष्मिता को किया कॉल


सुष्मिता सेन ने ट्विकंल खन्ना से बात करते हुए ये बात भी बताई कि जब वो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर आईं तो उनके पास महेश भट्ट का फोन आया और उन्होंने कहा कि क्या वो उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनना चाहेंगी. इसके जवाब में सुष्मिता ने महेश भट्ट से कहा कि उन्होंने कभी अभिनय नहीं किया और न ही कभी उसकी क्लास ली. इस पर महेश भट्ट ने उनसे कहा कि मैने नहीं कहा कि तुम अच्छी एक्टर हो, लेकिन मैं एक अच्छा डायरेक्टर ज़रूर हूं. दरअसल महेश भट्ट उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.


मुहूर्त शॉट में की बेइज्जती


शो में सुष्मिता ने आगे बताया कि जब वो सेट पर पहुंची तो महेश ने उन्हें काफी हिम्मत दिलाई. उस शॉट में उन्हें गुस्से में कानों से इयररिंग्स निकालकर फेंकने थे. सुष्मिता ने कहा कि मैं काफी बुरा काम कर रही थी. इस बात पर महेश ने 20 क्रू मेंबर्स और 40 मीडिया पर्सन के सामने मेरी बहुत बेइज्जती की और कहा कि क्या लेके आई हो, कैमरे के सामने ऐसे होता है मिस यूनिवर्स का रोल, ये जान बचाने के लिए भी अभिनय नहीं कर सकेगी.


महेश भट्ट के गुस्सा करने के बाद सुष्मिता रोने लगीं और इयररिंग्स फेंकते हुए जाने लगी. तब महेश भट्ट ने उन्हें सारी हकीकत बताई. उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया ताकी सुष्मिता सेन को गुस्सा आ जाए. उन्होंने कहा कि मुझे उस सीन में आपका ऐसा ही गुस्सा चाहिए. बता दें कि महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से ही सुष्मिता ने बॉलीवुड में कदम रखा था.


Celebs Foreign Property: अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा और प्रियंका तक, विदेशों में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं ये सितारे


Bollywood Actor Education: जॉन अब्राहम के पास है एमबीए की डिग्री, पढ़ाई लिखाई में भी आगे रहे हैं बॉलीवुड के 'हंक'