Rashami Desai Dance On Jabre Piya Song: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताने वाली रश्मि ने हाल ही में लेटेस्ट वीडियो क शेयर किया है. इस वीडियो में रश्मि देसाई पिंक साड़ी में जबरदस्त डांस करती दिखाईं दे रही हैं. इतना ही नहीं रश्मि देसाई का यह वीडियो (Rashami Desai Dance Video) इंटरनेट पर आते ही वायरल हो होना शुरू हो गया है.
रश्मि देसाई ने लगाए शानदार ठुमके
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रश्मि देसाई अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म टीटू अंबानी के सॉन्ग जबरे पिया पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. पिंक साड़ी में रश्मि देसाई का लुक बेहद कमाल और हॉट लग रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में रश्मि देसाई का डांस देखकर आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के इस लेटेस्ट डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. जिसके तहत फैन्स रश्मि के इस शानदार वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.
अपने दोस्त के लिए किया डांस
दरअसल रश्मि देसाई ने यह वीडियो अपनी सहेली और टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) की आने वाली फिल्म टीटू अंबानी के प्रमोशन के लिए किया है. रश्मि देसाई ने अपने इस वीडियो के कैप्शन मे लिखा है कि दीपिका जबरे पिया पर डांस सिर्फ तुम्हारे लिए. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और गुड लक तुम्हारी अपकमिंग फिल्म टीटू अंबानी (Titu Ambani) के लिए. मालूम हो की दीया और बाती फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह की यह फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है.