Bollywood Stars Property: बॉलीवुड के सितारे आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. फिर वो चाहे उनकी फिल्में हों, पर्सनल लाइफ हो या फिर कमाई, सितारे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो अपने अभिनय के साथ अपनी दौलत और जायदाद के लिए भी जाने जाते हैं. जी हां फिल्म जगत के कुछ सितारों के पास भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जायदाद है, जिनकी कीमत करोड़ों-अरबों रुपये में हैं.


शिल्पा शेट्टी


शिल्पा शेट्टी का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में लिया जाता है. ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट और लंदन में उनकी संपत्ति है. इसके साथ वेब्रिज सुर्रे में उनका 7 कमरों का घर है, जिसका नाम शिल्पा और राज कुंद्रा ने राजमहल रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा ने दुबई के बुर्ज खलीफा की 19वीं मंज़िल पर शिल्पा शेट्टी को एक अपार्टमेंट तोहफे में दिया था, लेकिन अब वो बिक चुका है.


अमिताभ बच्चन


हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी विदेश में संपत्ति के मामले में किसी से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैरिस में अमिताभ बच्चन का लग्जरी पैड है. इसके अलावा बिग बी के पास पैरिस में 3 करोड़ रुपये का एक घर है. यही नहीं अमिताभ बच्चन की वहां 8 प्रापर्टीज भी हैं.


प्रियंका चोपड़ा


प्रियंका चोपड़ का नाम हिंदी फिल्म जगत की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में लिया जाता है. जायदाद के मामले में प्रियंका भी किसी से कम नहीं हैं. उनके पास न्यूयार्क में खुद का सोना नाम का रेस्टोरेंट है. इसके साथ उन्होंने लॉस एंजेलिस में अपने पति निक जोनस के साथ एक मैनशन भी खरीदा है, जिसकी मौजूदा कीमत 144 करोड़ रुपये है.


अभिषेक बच्चन


अभिषेक बच्चन ने भले ही फिल्मों में कुछ खास कमाल न किया हो, लेकिन संपत्ति के मामले वो भी किसी से कम नहीं है. उनके पास दुबई में करोड़ों रुपये की प्रापर्टी है. उनकी ये संपत्ति पिता से अलग है.


Shehnaaz Gill Net Worth: महंगी गाड़ियों की शौकीन शहनाज़ गिल हैं करोड़ों रुपये के संपत्ति की मालकिन, जानें एक इंस्टा पोस्ट के कितने चार्ज करती हैं


Gangubai Kathiawadi: गंगा हरजीवनदास के गंगूबाई बनने की दास्तान है आलिया भट्ट की ये फिल्म