Salman Khan News: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए काफी मशहूर हैं. जानकार बताते हैं कि दबंग खान जब किसी की मदद करने के लिए कदम बढ़ाते हैं तो कुछ भी नहीं देखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान को भी एक वक्त पर किसी की मदद की जरूरत पड़ गई थी. हालत यह थी कि उस दौरान उनके पास एक शर्ट खरीदने के पैसे भी नहीं थे. उस वक्त एक अभिनेता ने उनकी मदद की थी. इस मामले का जिक्र सलमान खान ने खुद एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान किया था और भावुक हो गए थे. 


कभी आर्थिक तंगी से जूझते थे सलमान


जानकारी के मुताबिक, आज की तारीख में करोड़ों में खेलने वाले सलमान खान आर्थिक तंगी का दौर भी देख चुके हैं. वह ऐसा वक्त था, जब उनके पास पैसे नहीं होते थे और उन्हें हर चीज के लिए तरसना पड़ता था. आईफा अवॉर्ड्स 2022 के दौरान सलमान खान ने अपनी जिंदगी के उसी पन्ने का जिक्र किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. 


भाईजान ने खुद सुनाया था किस्सा


सलमान खान ने बताया था, 'कई साल पहले उनके पास पैसे-वैसे नहीं होते थे. कोई भी चीज खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता था. उस दौरान एक बार मैं सुनील शेट्टी की दुकान पर पहुंच गया, जहां काफी महंगे कपड़े मिलते थे. मैं जींस और शर्ट खरीदने गया था, लेकिन जींस ही खरीद पाया. उस दौरान सुनील शेट्टी दुकान में ही मौजूद थे. उन्होंने स्टोनवॉश की एक शर्ट सलमान खान को गिफ्ट कर दी थी.


फिर तोहफे में मिला पर्स


यह किस्सा सुनाते-सुनाते सलमान खान भावुक हो गए थे और उनकी आंखें भी भर आईं. उन्होंने बताया कि उस दौरान उन्हें दुकान में एक पर्स भी पसंद आ गया था, लेकिन वह उसे खरीदने की स्थिति में नहीं थे. ऐसे में मन मारकर रह गए. कुछ दिन बाद सुनील शेट्टी ने सलमान को अपने घर बुलाया और वही पर्स तोहफे में दे दिया, जो उन्हें दुकान पर पसंद आया था.


Ajmer 92: सैकड़ों लड़कियों का बलात्कार... ब्लैकमेल... आत्महत्या... पढ़ें दिल दहला देने वाली असली कहानी