IS Johar Unknown Facts: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर करण जौहर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में जितने एक्टिव हैं, उसके पीछे उनका पूरा परिवार है. दरअसल, करण के पिता यश जौहर तो भारतीय सिनेमा के चमकते सितारे रहे, लेकिन करण जौहर के चाचा आईएस जौहर भी किसी से कम नहीं थे. आज हम आपको आईएस जौहर की जिंदगी के ऐसे किस्से सुनाने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. 


पांच बार की थी शादी


आईएस जौहर अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहे, उससे ज्यादा सुर्खियां उन्हें अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरीं. बता दें कि आईएस जौहर ने पांच बार शादी की थीं, लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब रही कि उन्हें अपनी पांचों पत्नियों को तलाक देना पड़ा. आलम यह रहा है कि वह अपनी जिंदगी में मोहब्बत के लिए तरसते रहे. 


पाकिस्तान में हुआ था जन्म


बता दें कि फिल्म मेकिंग में बादशाह का तमगा हासिल करने वाले आईएस जौहर को कई विधाओं में महारत हासिल थी. उनका जन्म साल 1920 के दौरान झेलम (अब पाकिस्तान में) जिले में हुआ था. 27 साल की उम्र तक वह झेलम में ही रहे. 1947 के दौरान जब देश के बंटवारे की चर्चा चल रही थी, उस दौरान आईएस जौहर एक शादी में शरीक होने पटियाला आए थे. उस दौरान दंगे भड़क गए और वह पाकिस्तान कभी नहीं जा पाए. जालंधर में एक साल बिताने के बाद आईएस जौहर मुंबई पहुंच गए. 


मुंबई में यूं दिखाया जौहर


मुंबई आने के बाद आईएस जौहर को काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने सबसे पहले फिल्मों की कहानियां लिखीं. इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म मेकर्स से संपर्क बढ़ाया. साथ ही, 12 फिल्में डायरेक्ट कीं और चार फिल्में तो खुद ही प्रॉड्यूस भी कीं. 


जुड़वा भाई ने दिया दर्द


बता दें कि आईएस जौहर का एक जुड़वा भाई भी था, जो बिल्कुल उनकी तरह दिखता था. उस भाई की वजह से कई बार उनकी पिटाई भी हुई थी. वहीं, एक बार तो जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी. दरअसल, आईएस जौहर के उस भाई ने क्राइम किया था और पुलिस ने एक जैसी शक्त की वजह से उन्हें पकड़ लिया था. 


जब बेनजीर को दिया फिल्म का ऑफर


फिल्मों के अलावा राजनीति में भी आईएस जौहर की काफी दिलचस्पी थी. भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो के साथ शिमला समझौता करने भारत आए, तब आईएस जौहर ने बेनजीर भुट्टो को अपनी फिल्म में हीरोइन बनाने का ऑफर भी दिया था.


Ajmer 92: सैकड़ों लड़कियों का बलात्कार... ब्लैकमेल... आत्महत्या... पढ़ें दिल दहला देने वाली असली कहानी