Amitabh Bachchan Prank With Shakti Kapoor: बॉलीवुड में कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो अपने प्रैंक की वजह से जाने जाते हैं. वो सेट्स पर लोगों के साथ ऐसे प्रैंक करते हैं जो एकदम रियल लगते हैं और लोग कई बार उस वजह से रो भी जाते हैं. बॉलीवुड के प्रैंक एक्टर्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन भी आते हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म सत्ते पे सत्ता की शूटिंग के दौरान शक्ति कपूर के साथ ऐसा प्रैंक कर दिया था कि जिसके बाद एक्टर फूट-फूटकर रोने लगे थे. इसका खुलासा खुद शक्ति कपूर ने एक बार किया था.


शक्ति कपूर ने हमेशा सिर्फ विलेन के किरदार नहीं निभाए हैं बल्कि उन्होंने कॉमेडी में भी अपना हाथ हाजमाया है. शक्ति ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सत्ते पे सत्ता में काम किया था. ये फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी.


शक्ति कपूर ने सुनाया किस्सा
डिजिटल कॉमेंट्री से खास बातचीत में शक्ति कपूर ने बताया था कि पहले वो अपने सीन्स और लाइन्स को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हुआ करते थे. हालांकि अमिताभ बच्चन और बाकी एक्टर्स ने उनके एटिट्यूड की वजह से मिलकर प्रैंक करने का प्लान किया था. फिल्म में उनके साथ सात एक्टर्स थे जिसकी वजह से वो थोड़ा अनश्योर महसूस कर रहे थे. जिसकी वजह से वो डायरेक्टर राज एन सिप्पी के पास गए थे. राज एन सिप्पी ने उन्हें कहा कि वो भी अमिताभ बच्चन की तरह ही टैलेंटिड हैं. 


इस तरह किया प्रैंक
शक्ति कपूर ने आगे बताया कि 'हम दुक्की पे दुक्की हो गाने की शूटिंग कर रहे थे. मेरी गाने में दूसरी लाइन थी. जब मैं अपने क्यू का वेट कर रहा था तो मैंने देखा मेरी जगह अमिताभ बच्चन मेरी लाइन्स बोल रहे हैं.  मुझे लगा अमिताभ मेरे डायलॉग्स बोल रहे हैं तो मेरा करियर खत्म हो गया. मुझे लगा वो स्टार हैं और कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने मेरे डायलॉग्स ले लिए. मैं उसके बाद सीधे डायरेक्टर्स के पास गया और उनसे कहा- उन्होंने मेरे डायलॉग्स बोल दिए. बाकी के छह एक्टर्स पीछे बैठे हुए थे और उन्होंने जैसे ही मुझे रोते हुए देखा तो तालियां बजाना शुरू कर दिया और कहा- साले मजाक किया है. कैमरा नहीं चल रहा है.' उन्हें लगा शक्ति कपूर अपनी लाइन्स और सीन्स को लेकर बहुत सीरियस है. उसके बाद अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर को मुझे एक्स्ट्रा शॉट देने को कहा. उन्होंने कहा- 'नहीं तो मर जाएगा ये.'


ये भी पढ़ें: 'नाक नहीं खतरनाक है', पाकिस्तान की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को सुनने पड़े ऐसे ताने, Shah Rukh Khan की बन चुकी हैं हीरोइन