Ajay Revealed Abhishek First Time Drink: अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिषेक की कईं फिल्में भी हिट रही लेकिन अफसोस उन्हें आज तक एक सक्सेसफुल एक्टर नहीं माना जाता. इन सबके बीच चलिए आज एक्टर से जुड़ा एक किस्सा जानते हैं जिसे अजय देवगन ने रिवील किया था. दरअसल ‘शैतान’ एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि अभिषेक ने पहली बार शराब किस शर्त पर पी थी?  


अभिषेक मेजर साहब' की शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन का थे हिस्सा
दरअसल टीवी पर साजिद खान और रितेश देशमुख द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'यारों की बारात' नाम का एक शो आया करता था. इस शो में एक बार अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और संजय दत्त भी पहुंचे थे. इस शो के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआती दिनों का एक किस्सा शेयर किया था. अभिषेक ने बताया था कि उन्होंने बतौर एक्टर एंट्री करने से पहले प्रोडक्शन ब्वॉय और अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.


उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि अजय देवगन स्टारर 'मेजर साहब' की शूटिंग के दौरान वे इसस फिल्म के प्रोडक्शन ब्वॉय थे.इस दौरान उन्हें कईं काम करने थे. इनमें उन्हें अजय को ऑस्ट्रेलिया में  एयरपोर्ट से लेने से लेकर उनका पूरा ध्यान रखने का काम भी शामिल था.


इस शर्त पर अभिषेक ने पहली बार पी थी शराब
इसी दौरान अजय देवगन ने आगे अभिषेक से जुडा किस्सा शेयर किया था उन्होंने कहा,"अभिषेक जब मुझे होटल लेकर आया तो उस वक्त दोपहर का टाइम था. कमरे में काजोल और मैं पहुंचे और  सामान रखने के बाद मैं अभिषेक को लेकर नीचे चला आया. यहां मैंने अभिषेक से कहा मैं ड्रिंक कर रहा हूं क्या वो ड्रिंक लेंगे. इस पर अभिषेक ने कहा- 'नो सर'. इसके बाद मैंने उनसे नहीं पूछा और अपना ड्रिंक खत्म करके ऊपर होटल चला गया."


अजय ने आगे कहा, "शाम को मैंने फिर अपना ड्रिंक मांगा को मैंने अभिषेक से पूछा कि क्या वो बियर लेंगे तो अभिषेक ने फिर कहा नो सर आई डॉन्ट ड्रिंक. लेकिन जब अगले दिन शाम को मैंने अभिषेक से फिर ड्रिंक के लिए पूछा तो अभिषेक कहा हैं- 'अगर आप पापा को नहीं बताएंगे तो मैं पी लूंगा.' इसके बाद अभिषके ने सीधा वेटर को देखा और अपने लिए वोडका ऑर्डर कर दी." ये सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे थे.



इस वजह से सडक पर गुजारी थी अभिषेक ने रात
वहीं बाद में अभिषेक ने कहा,  "मैं आपको समझा दूं कि मैं जब यूनिवर्सिटी छोड़कर जब मैं वापस आया तो कंपनी बहुत मुश्किल में थी. हमारे पास पैसे नहीं थे कि हम प्रोडक्शन को भेजे और राजू ऑलरेडी छुट्टी पर था और मुझे पहली बार प्रोडक्शन का हिस्सा बनाया गया था. मुझे ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था लेकिन मुझे नहीं पता था कि प्रोडक्शन क्या करता है क्या करना होता है.


मैं अजय को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गया तभी मुझे एहसास हुआ कि इनके लिए गाड़ी बुक नहीं की है मैंने तो फिर एक देसी नमूने को पकड़कर गाड़ी बुक की लेकिन जब मैं होटल पहुंचा तो याद आया कि मैंने अजय के लिए कमरा भी बुक नहीं किया था. इसके बाद मैंने अपने कमरे की खिड़की से अपने सूटकेस बाहर फेंके और अजय देवगन को मैंने अपना कमरा दे दिया था. उस रात मैं सड़क पर फुटपाथ पर सूटकेस के साथ सोया था. इसलिए मैं काफी फ्रस्ट्रेट हो गया था जिसके बाद मैंने अजय के साथ शराब पी थी. " 


ये भी पढ़ें- किसी ने फोन चुराकर भेजा मैरिज प्रपोजल तो किसी ने गाजर के हलवे में मिलाई मिर्च, अजीबोगरीब April Fool pranks कर चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स