Amitabh and Aaradhya Bachchan Bond: मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी और पोती आराध्या के साथ उनका खास बॉन्ड है. अमिताभ काम की वजह से आराध्या के साथ ज्यादा समय तो नहीं बिता पाते हैं लेकिन जब भी मौका मिलता है तो उनके साथ खेलते हैं. 


आराध्या को कैसे मनाते हैं अमिताभ बच्चन? 
केबीसी के एक एपिसोड में अमिताभ से जब पूछा गया था कि आप आराध्या के साथ कैसे समय बिताते हैं तो इस पर उन्होंने कहा था, 'उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं. क्योंकि हम सुबह 7 बजे निकल जाते हैं और फिर वो स्कूल चली जाती हैं 8 बजे. 3-4 बजे वो वापस आती हैं. फिर उनको होमवर्क होता है. उनकी माताजी उनसे सब काम करवाती हैं. हम फिर रात में 10-11 बजे आते हैं तब तक वो सो जाती हैं. तो उनके साथ मुलाकात कम होती है.'


आगे अमिताभ ने कहा,  'लेकिन धन्य है आजकल का इंवेशन फेस टाइम करके कभी-कभी उनसे बात कर लेते हैं. तो रविवार के दिन वो फ्री रहती हैं और अगर हमें भी फ्री टाइम मिलता है तो उनके साथ खेल लेते हैं. नाराज हो जाती हैं तो उनको चॉकलेट दे देते हैं और बाल में जो महिलाएं पहनती हैं न हेयरबैंड, उनको पिंक कलर बहुत पसंद है तो एक पिंक कलर का हेयरबैंड दे देते हैं तो वो खुश हो जाती हैं.'


आराध्या की बात करें तो बता दें कि उनका जन्म 16 नवंबर 2011 में हुआ था. वो ज्यादातर समय अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं. आराध्या को फैंस बहुत पसंद करते हैं. कुछ समय पहले ही आराध्या को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर आई थीं. इस दौरान का आराध्या का लुक काफी वायरल हुआ था. 


वहीं अमिताभ बच्चन की बात करें तो 81 की उम्र में भी वो बहुत काम करते हैं. वो लगातार फिल्मों में नजर आ रहे हैं. पिछली बार उन्हें गणपथ में देखा गया था. ये फिल्म चल नहीं पाई थी. इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. अब उनके हाथ में चार फिल्में हैं. उन्हें The Umesh Chronicles, कल्कि 2898 AD, बटरफ्लाई और Vettaiyan में देखा जाएगा. अमिताभ की फिल्मों का फैंस आज भी बेसब्री से इंतजार करते हैं.


ये भी पढ़ें- जब सालों तक बेघर थीं गोविंदा की ये भांजी, एक सुपरहिट शो देकर अब कहां गायब है टीवी की ये एक्ट्रेस?