Hangover.. Tere Free Drinks ka: बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर सेलेब्स करण जौहर(Karan Johar) की बर्थडे पार्टी बुधवार यानि 25 मई को रखी गई थी. इस दौरान बाॅलीवुड के कई सितारों ने इस इवेंट में शिरकत किया. साथ ही खूब मस्ती और धमाल मचाया. जाहिर है सोशल मीडिया पर पार्टी की जिस तरह के वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी का माहौल पूरी रात चला. जिसका असर अगले दिन सबसे ज्यादा खिलाड़ी अक्षय कुमार(Akshay Kumar) कह पत्नी ट्विंकल खन्ना(Twinkle Khanna) पर दिखा.  


दरअसल ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, करण के बर्थडे इवेंट के अगले दिन सुबह की है. जिसमें ट्विंकल खन्ना ने पार्टी के बाद का अपना हाल बयां किया है. ट्विंकल खन्ना ने दिखाया है कि हैंगओवर से उनकी क्या हालत हो गई है. साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा है चमकीली स्कर्ट्स, फ्री की दारू और करण जौहर इन सबको बैन कर देना चाहिए. वहीं, ट्विंकल खन्ना ने यह डर भी जताया कि नशे की हालत में उनसे पार्टी में कुछ गड़बड़ तो नहीं हो गई. हालांकि उन्होंने यह भी लिखा कि सब लोग इतने नशे में थे कि किसी को याद भी नहीं होगा’. ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ताहिरा कश्यप और रकुलप्रीत के साथ कई और लोगों ने भी रिएक्ट और कमेंट किया है.  






ट्विंकल ने वीडियो पर यह भी लिखा है कि हैंगओवर.. तेरे फ्री ड्रिंक्स का. मैं बहुत सालों में एक बार पार्टी जाती हूं और हैरान हूं कि लोग हर वीक पार्टी कैसे कर लेते हैं. आप लोगों के आगे नतमस्तक हूं. उन्होंने अपना मोंटाज शेयर किया है जिसमें पार्टी के बाद की अपनी सिचुएशंस दिखाई है. पहले क्लिप में उन्होंने बीती रात की पार्टी दिखाई. इसके बाद कई तस्वीरों के साथ कैप्शन दिए हैं. शायद शायद नहीं कोई बात नहीं सब लोगों ने इतनी पी रखी थी कि याद भी नहीं होगा. फ्री ड्रिंक्स बैन कर दो, पार्टीज बैन कर दो, चमकीली स्कर्ट्स बैन कर दो, करण को भी बैन कर दो.


आपको बता दें कि करण(Karan Johar) और ट्विंकल खन्ना(Twinkle Khanna) बचपन के ही दोस्त हैं. दोनों ने साथ में बोर्डिंग स्कूल में एक साथ पढ़ाई की थी. वहीं, ट्विंकल ने बताया था कि किसी टाइम करण को उन पर क्रश था. वहीं ट्विंकल कुछ ही पार्टी में ही जाती हैं, अक्षय की बात करें तो उन्हें जल्दी सोकर जल्दी उठने की आदत है तो वह किसी पार्टी को अटैंड ही नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें:


Drama Queen Rakhi Sawant: राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा- आदिल ने दुबई में मेरे नाम से बुक किया घर


Brutally Trolled: करण जौहर की पार्टी में ट्रोल हुए आमिर खान और किरण राव, लोग उड़ा रहे हैं तलाक का मजाक