Nargis Fakhri Accident: रॉकस्टार (Rockstar) मूवी फेम नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) वैसे तो फिल्मी दुनिया से फिलहाल काफी समय से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उनसी जुड़ी अपडेट्स आए दिन आती रहती है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके तहत नरगिस फाखरी के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है. साइकिल चलाते वक्त नरगिस का एक एक्सीडेंट हुआ है और वह औंधे मुंह जाकर जमीन पर गिर गईं. इस छोटे से एक्सीडेंट का वीडियो खुद नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. 


चोटिल होने से बचीं नरगिस फाखरी


इन दिनों यूके के करीब कंट्रीसाइड में मौजूद नरगिस फाखरी अपना समय बिता रही हैं. इस दौरान हाल ही में नरगिस अपने दोस्त के साथ साइकिल की सवारी के लिए निकल पड़ीं. उनके जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर किए फोटो-वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से नरगिस फाखरी साइकिल राइड का लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन तभी नरगिस के इस पोस्ट में से एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि साइकिल चलाने के साथ जब वह पीछे की तरफ मुड़कर देखती हैं, उसी समय उनकी साइकिल का संतुलन बिगड़ जाता है. जिसकी वजह से वह मुंह बल जाकर जमीन पर गिर जाती है. हालांकि इस इसके तुरंत बाद नरगिस फाखरी हंसते हुए उठ कर खड़ी हो जाती है. मालूम हो कि इस दौरान नरगिस को कोई गंभीर चोट नहीं लगी. 






गिरने के बाद फैन्स को नरगिस ने दिया ये मैसेज


नरगिस फाखरी ने इस पूरे मामले का वीडियो और फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि जब कभी भी जीवन में ऐसे गिरे या असफल हों तो हार न माने. इसे थोड़े स्टाइल के साथ उठाए और दिखाएं. इसके बाद भी बिल्कुल न रुके, ध्यान रहे ऐसी स्थिति में हमेशा खुद उठाए और आगे चलते रहे हैं. इस तरह से नरगिस फाखरी ने अपने फैन्स को एक मोटिवेटेड मैसेज दिया है. इसके बाद फैन्स ने भी नरगिस से उनका हाल चाल लेते हुए कमेंट किए हैं. बता दें कि नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में मैं तेरा हीरो (Main Tera Hero), हाउसफुल 3 और मद्रास कैफे जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. 


Anek Review: Ayushmann Khurrana ने इस बार किया हिम्मतवाला काम, Anubhav Sinha की ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए?


Prithviraj से डेब्यू करने जा रहीं Manushi Chhillar का खुलासा, कहा- नहीं करना चाहती थीं फिल्मों में काम