Vivek Oberoi Daughter On Kissing Scene: विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता हैं. विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 की फिल्म 'कंपनी' से फिल्मों में अपने कदम रखे थे. विवेक ओबेरॉय अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. एक समय में विवेक का अफेयर ऐश्वर्या राय से भी रह चुका है. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था. ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय ने 29 अक्टूबर 2010 में प्रियंका अलवा से शादी रचा ली. आज प्रियंका और विवेक के विवान और अमाया नाम के दो बच्चे भी हैं. 

Continues below advertisement

विवेक ने शेयर किया मजेदार किस्सा बता दें, प्रियंका और विवेक की पहली मुलाकात एक वेडिंग फंक्शन में हुई थी. दोनों ने पहली नजर में एक-दूसरे को देखते ही दिल दे दिया था. विवेक की शादी को 12 साल से भी अधिक का समय हो गया है और एक्टर अपनी फैमिली के साथ एक हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. विवेक ओबेरॉय सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं, जिसे उनके फैन्स भी बेहद पसंद करते हैं. विवेक ने इंडिया टुडे को अपनी बेटी अमाया का एक मजेदार किस्सा बताया था. विवेक ने बताया था कि फिल्म 'साथिया' में उनके किसिंग सीन को देखकर उनकी बेटी ने उन्हें एक बड़ी ही क्यूट सी वार्निंग दी थी. 

बेटी ने दी एक्टर को वार्निंगविवेक ने बताया कि एक बार वे विवान और अमाया के साथ अपनी फिल्म 'साथिया' और 'प्रिंस' देख रहे थे. जैसे ही फिल्म खत्म हुई उनकी बेटी ने उन्हें एक बड़ी ही क्यूट वार्निंग दे डाली. दरअसल, फिल्म में विवेक का एक किसिंग सीन था और इसी सीन को देख बेटी अमाया ने उन्हें वार्निंग दी थी. विवेक ने बताया कि उनकी 7 साल की बेटी ने उनसे कहा था, ‘डैडा, आपने जिसे किस किया वो मम्मी नहीं थीं, मुझे ये पसंद नहीं आया. आपको ये इजाजत नहीं है कि आप मम्मी के अलावा किसी और को किस करें’. अमाया की इस बात पर विवेक ने मुस्कुराते हुए बस 'ओके' कह दिया था. 

ये भी पढ़ें: 

Sidharth On Wedding With Kiara: कियारा आडवाणी संग शादी की खबरों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया रिएक्शन, खुद बताई सच्चाई