Amrish Puri In Real Life: बॉलीवुड फिल्मों में अमरीश पुरी ने खतरनाक विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. भारी आवाज, रौबदार चेहरा और डरा देने वाली आंखों से अमरीश पुरी ने दशकों तक विलेन बनकर ऑडियंस को एंटरटेन किया. अमरीश पुरी ने अपनी लाइफ में विलेन के किरदार के अलावा कैरेक्टर रोल में भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कमाल किया था. मिस्टर इंडिया के ‘मौगैंबो’ का किरदार तो काफी फेमस हुआ था. वही ‘दामिनी’ में वकील इंद्रजीत सिंह चड्ढा के रोल में भी अमरीश पुरी ने बेहतरीन अदाकारी की थी. उनके ये सभी कैरेक्टर्स ऑइकॉनिक हैं और आज भी याद किए जाते हैं. चलिए यहां जानते हैं पर्दे पर खौफ पैदा कर देने वाले अमरीश पुरी रियल लाइफ में कैसे थे?


रियल लाइफ में काफी हंसमुख और दिलदार थे अमरीश पुरी
रील लाइफ में विलेन का किरदार निभाकर रियल लाइफ में भी लोग उनसे खौफ खाते थे. यहां तक कि उनके बेटे के दोस्त उनके घर आने से डरते थे कि कही अमरीश पुरी से आमना-सामना ना हो जाए. हालांकि अपनी रील लाइफ से इतर रियल लाइफ में अमरीश पुरी काफी हंसमुख और दिलदार थे. वे हंसी मजाक करना पसंद करते थे. वे समय के पाबंद भी थे.  


शराब से रहते थे दूर
अमरीश पुरी को फिल्मों में शराब के जाम से जाम टकराते देखा जाता था. पर्दे पर हाथ में जाम छलकाते अमरीश पुरी को देखकर लोग यही मानते थे कि वे असल जिंदगी में भी शराबी होंगे लेकिन इसके उल्ट अमरीश पुरी शराब से दूर रहते थे. यहां तक कि वे शराब को छूते भी नहीं थे.  


अमरीश पुरी का कभी विवादों से नहीं रहा नाता
अमरीश पुरी ने फिल्मों में खलनायक के कई रोल निभाए. पर्दे पर इस खतरनाक विलेन ने हिरोईन को उठाने से लेकर रेप सीन भी किए लेकिन असल जिंदगी में वे काफी सादगी पसंद इंसान थे. यहां तक कि उनका कभी किसी एक्ट्रेस के साथ अफेयर भी नहीं रहा. बैंक में नौकरी करने के दौरान उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई थी और फिर दोनों प्यार में पड़ गए थे. अमरीश जहां पंजाबी फैमिली से तो वहीं उर्मिला साउथ इंडियन फैमिली से थी. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार रजामंद नहीं था. लेकिन बाद में दोनों ने 1957 में फैमिली की मर्जी से शादी की थी.  


बता दें कि अमरीश पुरी ने 1967 और 2005 के बीच 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और बॉलीवुड में सबसे सफल खलनायक थे.


ये भी पढ़ें:-Hrithik Roshan ने एक्स वाइफ के बॉयफ्रेंड Arslan Goni के साथ दिया पोज, फोटो शेयर कर एक्टर ने कही ये बात