Miss Universe 2023: 71वें एनुअल मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज होने जा रहा है. ये प्रतियोगिता 14 जनवरी को लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में होगी. इसमें दुनियाभर से 86 महिलाएं हिस्सा लेंगी. इस लिस्ट में भारत से दिविता राय भी शामिल हैं. मिस यूनिवर्स पेजेंट की विनर को पूर्व मिस यूनिवर्स (2021) हरनाज संधू जीत का ताज पहनाएंगी. इस इवेंट से जुड़ी सारी जानकारी यहां पर जानिए. 

Continues below advertisement

ऐसे कर सकते हैं वोट

कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. अगर आप अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करना चाहते हैं, तो आपको Miss Universe app डाउन लोड करना पड़ेगा. यहां पर आप अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं. आप vote.missuniverse.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप #मिस यूनिवर्स और फिर #देश का नाम लिखकर ट्वीट द्वारा भी वोट कर सकते हैं.

Continues below advertisement

कहां पर देंखे मिस यूनिवर्स पेजेंट? 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आप इस ग्रैंड इवेंट को JKN18 channel के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा Voot पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट होगा.

कौन होस्ट करेगा इवेंट? 

इस साल मिस यूनिवर्स 2023 को पूर्व मिस यूनिवर्स Olivia Culpo और फेमस टीवी पर्सनैलिटी  Mai Jenkins होस्ट करेंगी. इससे पहले Steve Harvey पांच साल तक इस इवेंट को होस्ट कर चुकी हैं.

कौन हैं दिविता राय? 

मिस यूनिवर्स पेजेंट में दिविता राय भारत का प्रितिनिधित्व करेंगी. उनका जन्म कोलकाता में हुआ था. इससे पहले वह LIVA Miss Diva Universe 2022 का खिताब जीत चुकी हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें क्राउन पहनाया था. दिविता राय पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं. उनकी बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, गाने सुनना और किताबें पढ़ने में रुचि है.

यह भी पढ़ें-तलाक के बाद बॉयफ्रेंड संग लिव में रहने लगी ये हीरोइन, हो गई प्रेग्नेंट लेकिन फिर भी नहीं रचाई शादी