टीवी पर बिग बॉस को लेकर गाइडलाइंस जहां काफी सख्त होती हैं तो वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नियमों में काफी ढील मिलती हैं. ऐसे में शो के मेकर्स ने विवेक मिश्रा को अप्रोच किया है ताकि शो के अंदर उनके न्यूड योगा प्रैक्टिस से इसे मसालेदार बनाया जा सके.


मेकर्स शो में न्यूड योगा दिखाना चाहते थे


वहीं शो के मेकर्स से मिले प्रस्ताव को लेकर विवेक मिश्रा की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि मुझे शो के ओटीटी वर्जन के लिए ऑफर मिला था और मेकर्स चाहते थे कि मैं न्यूड और सेमीन्यूड योगा प्रैक्टिस के जरिए शो को स्पाइस अप करूं. ये सुनकर मुझे काफी अचरज हुआ. उन्होंने कहा कि वो बिग बॉस के 5 पुराने कंटेस्टेंट को वापस लाना चाहते हैं ताकि शो को मसाला मिल सके.


मैंने एक एपिसोड के 50 लाख रुपए मांगे थे - विवेक


विवेक ने कहा कि, मैं पहले ही बिग बॉस में जा चुका हूं और फिर से एक बड़े रियलिटी शो में सिर्फ न्यूड योगा प्रैक्टिस करने के लिए जाना जमता नहीं. मैं ऐसा करने के लिए काफी महंगा हूं. मैंने साफ कर दिया कि अगर वो चाहते हैं कि मैं शो में एंट्री लूं तो उन्हें एक एपिसोड के लिए पचास लाख रुपये की फीस देनी होगी.


विवेक ने ठुकराया मेकर्स का ऑफर


विवेक मिश्रा ने बिग बॉस के मेकर्स का ऑफर खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि मैं बेमतलब के शोज का हिस्सा बनने के बजाय पांच साल में एक क्वालिटी प्रोजेक्ट करना ज्यादा पसंद करूंगा. ईमानदारी से कहूं तो कोई शो सिर्फ एंकर के दम पर नहीं चल सकता है. इसके लिए सबसे बड़ा कारण कंटेस्टेंट होते हैं और वो शो के अंदर क्या करते हैं वो अहम है. भले ही सलमान खान हों, करण जौहर हों या फिर जेनिफर लोपेज ही क्यों ना हों, वो अपने चार्म के दम पर शो में ध्यान खींच सकते हैं लेकिन शो को हिट करने के लिए अच्छे कंटेस्टेंट जरूरी होंगे.


ये भी पढ़ें-


पांच कैरेट की हीरे की अंगूठी देखते ही इंप्रेस हो गई थीं शिल्पा शेट्टी, तुरन्त राज कुंद्रा को कर दिया था शादी के लिए 'हां'


श्रद्धा कपूर कपूर की पर्सनल चैट हुई लीक, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल, स्पेशल वन से कर रही थीं ये बात