National Film Awards 2022: हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 (National Film Awards 2022) का एलान हुआ है. जिसके तहत साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार सूर्या (Suriya) और बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है. साथ ही सूर्या की सूराराई पोटरु को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री ने भी नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वालों को बधाई दी है. साथ ही हिंदी सिनेमा के पीछे रह जाने की बात भी कह डाली है.


विवेक अग्नहोत्री ने कही ये बड़ी बात


विवेक अग्नहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सफलता हासिल करने के लिए अजय देवगन, सूरारई पोटरु, सूर्या और  अपर्णा बालमुरली सुधा कोंगरा को ढे़र सारी बधाई. साउथ सिनेमा के लिए एक अच्छा दिन. वहीं हिन्दी सिनेमा जगत को और मेहनत करने की आवश्यकता है. 






इस हिंदी फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड


हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म तुलसीदास जूनियर को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का खिताब जीता है. अजय देवगन की तानाजी को बेस्ट पॉपुलर हिंदी फिल्म और बेस्ट कॉस्ट्यूम फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. 


Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन


अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?