The Archies Casting Director On Suhana Khan, Khushi Kapoor: बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म बहस का एक बड़ा मुद्दा है, जो समय-समय पर उभर कर सामने आता रहता है. जब फिल्‍म ‘द आर्चीज’ (The Archies) का पहला पोस्‍टर सामने आया तो सुहाना खान (Suhana Khan) और खुशी कपूर ( Khushi Kapoor) को लेकर एक बार फिर यह बहस चल पड़ी. सोशल मीडिया पर पोस्‍टर को लेकर तमाम मीम्‍स बनने लगे. स्‍टार किड्स होने की वजह से फिल्‍म मिली जैसे कई बातें होने लगीं. 


हालांकि सुहाना और खुशी के फैंस दोनों के बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर काफी एक्‍साइटेड भी दिखे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बेटी सुहाना और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) ने बहन खुशी के लिए इमोशनल पोस्‍ट भी लिखे. मगर लगभग पूरे इंटरनेट पर लोग ‘द आर्चीज’ में सुहाना और खुशी को लीड एक्‍ट्रेसेस के रूप में कास्‍ट करने के लिए मेकर्स की आलोचना करते नजर आए. 


फिल्‍म की कास्टिंग डायरेक्‍टर ने दिया ये जवाब 


अब इस पूरे मामले पर ‘द आर्चीज’ की कास्टिंग डायरेक्‍टर नंदिनी श्रीकेंत (Nandita Shrikent) का रिएक्‍शन सामने आया है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, नंदिनी ने बताया है कि आखिर क्‍यों शाहरुख की बेटी सुहाना और बोनी कपूर की बेटी खुशी इस फिल्‍म का हिस्‍सा हैं. स्‍टार किड्स की वजह से फिल्‍म के पोस्‍टर को लेकर मिली आलोचनाओं पर नंदिनी ने कहा, ‘’किसी भी इंडस्‍ट्री को आप देख लो. अगली पीढ़ी संभालती है. अगर कोई रोल में फिट बैठता है तो वह अवसर का हकदार है.’’ 




नंदिनी ने आगे कहा, ‘’अब चूंकि वे रोल में फिट बैठते थे तो ऐसा नहीं था कि हम गए और सिर्फ इसलिए कास्‍ट कर लिया कि वे स्‍टार किड्स हैं. हर कोई रोल के लिए सुपर-परफेक्‍ट है जिन्‍हें भी कास्‍ट किया गया है और हमने रोल के लिए कई लोगों का टेस्‍ट लिया था.’’ 




आपको बता दें कि ‘द आर्चीज’ (The Archies) में सुहाना खान (Suhana Khan), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के अलावा अमिताभ बच्‍चन के नाति अगस्त्य नंदा भी डेब्‍यू करने जा रहे हैं. यह फिल्‍म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें जोया अख्तर ने कॉमिक बुक के पात्र आर्ची एंड्रयूज और उनके दोस्तों को भारतीय लुक दिया है. द आर्चीज’ में मिहिर आहूजा, डॉट, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी अहम भूमिकाओं में हैं.


यह भी पढ़ें: दीपेश भान से सिद्धार्थ शुक्ला तक...छोटे पर्दे के वो बड़े सितारे जो कम उम्र में हमें कह गए अलविदा