Real life Judwaa: 1997 में आई सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा की जुड़वा (Judwaa) तो सबको याद ही होगी जिसमें सलमान खान ने जुड़वा का किरदार निभाया था. तो वो था रील लाइफ (Reel Life) वाला जुड़वा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जो रियल लाइफ (Real Life) में एक दूसरे की तरह दिखते हैं.




भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर
कई बेहतरीन फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा बिखेरने वाली भूमि जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही बोल्ड भी हैं. वहीं बात करें इनकी बहन समीक्षा पेडनेकर की तो समीक्षा पेडनेकर भी बिल्कुल भूमि पेडनेकर की तरह दिखती है. कई बार तो समीक्षा को देखकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं और उन्हें ही भूमि पेडनेकर समझ लेते हैं. समीक्षा पेशे से एक वकील है.




शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन
टीवी जगत की पॉपुलर एंकर मुक्ति मोहन कई टीवी शो होस्ट कर चुकी हैं। वहीं बात करें शक्ति मोहन की तो शक्ति मोहन काफी पॉपुलर यूट्यूबर हैं व दोनों सगी बहनें हैं. खास बात यह है कि दोनों बिल्कुल एक ही तरह दिखती हैं. इन्हें देखकर आपको लगेगा कि दोनों जुड़वा हैं. आपको बता दें कि दोनों बहनें अपने-अपने करियर में काफी सफलता प्राप्त कर चुकी हैं और दोनों काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं.




शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय क जलवा बिखेर चुकी हैं. वहीं बात करें इनकी बहन शमिता शेट्टी की तो शमिता शेट्टी भी काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और यह बिग बॉस के घर में भी नजर आ चुकी है. दोनों बहनें दिखने में जुड़वा बहने लगती हैं. हालांकि, शिल्पा शेट्टी शमिता शेट्टी से उम्र में काफी बड़ी है. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की काफी सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं.  हालांकि शमिता को अभी वो मुकाम हासिल नहीं हुआ है. 






अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना
10 साल पहले बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले आयुष्मान खुराना ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. तो वहीं आयुष्मान की तरह दिखने वाले उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने भी बॉलीवुड में खासा नाम कमाया हैं.



 


राजू खेर और अनुपम खेर
अनुपम खेर बॉलीवुड के काफी पॉपुलर अभिनेता माने जाते हैं. अनुपम खेर और राजू खेर दोनों एक दूसरे के सगे भाई हैं और यह दोनों एक दूसरे की तरह ही दिखते हैं हालांकि, अनुपम खेर ने अपने एक्टिंग से बॉलीवुड में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली तो वहीं राजू खेर अपनी धाक जमाने में बॉलीवुड में सफल नहीं साबित हो पाए.


 


ये भी पढ़ें 


Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन


अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?