मल्टी स्टारर मूवी द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की दूसरी झलक ही बेहद दमदार नजर आ रही है. फिल्म का निर्देशन किया है विवेक अग्निहोत्री ने और जैसे जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है वैसे वैसे फिल्म को लेकर विवाद भी बढ़ता ही जा रहे हैं. क्यों है विवाद वो बताएंगे लेकिन पहले बताते हैं कि कैसा है अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी की द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर. 


फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और आज के युवा के मन में चल रहे कश्मकश की कहानी है. फिल्म में अतीत है और वर्तमान भी. उन दो पीढ़ियों का द्वंद है कश्मीर फाइल्स जो एक जैसा ही सह चुकी है. पहले ट्रेलर में फिल्म की पूरी कहानी का लेखा जोखा है और दूसरे ट्रेलर में गाने मे सारी कहानी बयां कर दी गई है. फिल्म का ये ट्रेलर जहां आंखें नम करता है तो दिलो को जोश से भी भरता है. 



11 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 11 मार्च यानि इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम किरदारों में होंगे. फिल्म 1990 में हुए कश्मीरी हिंदुओं पर अत्याचारों की कहानी है जिसे 700 से ज्यादा परिवारों का इंटरव्यू लेने के बाद तैयार किया गया. खास बात ये है कि इस फिल्म में पल्लवी जोशी एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली हैं और ट्रेलर में उनके इस अंदाज की झलक भी दी है. 



एबीपी को दिए इंटरव्यू में खुद पल्लवी जोशी ने माना कि ये किरदार उनके लिए चैलेंज की तरह था जिस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश उन्होंने की है. और अब उन्हें इस फिल्म से खासा उम्मीद है. फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है. 


ये भी पढ़ेंः विद्या बालन की कहानी के 10 साल पूरे, फिल्म रिलीज के बाद इस वजह से थियेटर के बाहर खड़ी रहती थीं विद्या