विद्या बालन की अगर बेहतरीन फिल्मो की बात की जाए तो उसमें कहानी का नाम टॉप पर आएगा. एक ऐसी फिल्म जो दर्शकों को स्क्रीन से शुरू से लेकर आखिर तक बांधकर रखती है. इस फिल्म को देखते हुए आज भी लोग पलके झपकाना भूल जाते हैं. फिल्म की कहानी ही काबिले तारीफ थी. वहीं अब इसके 10 साल पूरे होने पर विद्या बालन ने इससे जुड़ी यादों को ताजा किया है. 


अपनी अपकमिंग मूवी जलसा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर विद्या बालन ने कहानी को याद किया. उनके मुताबिक यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि फिल्म को 10 साल हो चुके हैं. वो फिल्म से जुड़ी हर एक याद से आज भी जुड़ी है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह वो फिल्म रिलीज के बाद थियेटर्स के बाहर खड़ी रहती थीं ताकि ऑडियंस का रिस्पॉन्स जान सके. दर्शकों को फिल्म कैसी लगी, पसंद आई या नहीं ये जानने के लिए विद्या उस वक्त सिनेमाघरों के बाहर खड़ी हुआ करती थीं. 


अब लेकर आई हैं जलसा
कहानी के 10 साल बाद अब विद्या बालन जलसा लेकर आई हैं. और जलसा की कहानी भी सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे साफ है कि फिल्म में एक राज़ है एक हकीकत है और धोखेबाज़ी है. इस फिल्म में विद्या बालन ही नहीं बल्कि शेफाली शाह भी महत्वपूर्ण किरदार में होंगीं और इनके साथ होंगे मानव कौल. यानि जलसा बॉलीवुड की दो मजबूत महिलाओं के कंधों पर टिकी है. फिल्म का ट्रेलर वाकई जबरदस्त है जिसे देखने के बाद जलसा को लेकर उत्सुकता फिर से बढ़ गई है.



खास बात ये है कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. अमेजन प्राइम वीडिया पर फिल्म 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है. तो अगर आप हैं सस्पेंस से भरी फिल्मों के शौकीन तो विद्या बालन की जलसा आपके लिए होली का तोहफा साबित हो सकती है.    


ये भी पढ़ेंः द कपिल शर्मा शो में बच्चन पांडे का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय कुमार, कपिल को बताया ‘बेवफा’