Vivek Agnihotri Slams on Bollywood: 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल फिल्म मेकर ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और कन्नड़ फिल्म 'कंतारा' की सफलता से 'नहीं सीखने' के लिए बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि साल 2022 में कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी  जबकि छोटी फिल्मों  जिनमें से कई साउथ की फिल्में भी थी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसी के चलते विवेक ने बॉलीवुड को 'सिंपल मैथ्स समझने' के लिए कहा.


विवेक ने बॉलीवुड को बताया अंधा, गूंगा और बहरा


'द कश्मीर फाइल्स' और 'कंतारा' के साथ-साथ तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' और आर माधवन की तमिल-हिंदी 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का रेफरेंस देते हुए, विवेक ने लिखा, "4 छोटी फिल्में जिनमें कोई स्टार नहीं, कोई मार्केटिंग या डिस्ट्रिब्यूशन सपोर्ट नहीं है द कश्मीर फाइल्स, कार्तिकेय 2, कांतारा और रॉकेटरी ने बीओ में लगभग 800 करोड़ कमाए. 4 फिल्मों के निर्माण की कुल लागत 75 करोड़ से कम है. क्या बॉलीवुड अंधा, बहरा और गूंगा है कि वे सिंपल मैथ नहीं समझते और सीखते हैं?”






विवेक के ट्वीट पर यूजर्स के आए मिले-जुले रिएक्शन


विवेक के ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक ने लिखा है,"अनलर्निंग एक मुश्किल और टाइम कंज्यूमिंग प्रोसेस है." वहीं कई लोगों ने विवेक के दावे को सही नहीं बताया और कहा कि रॉकेट्री एक स्टार माधवन थे. एक यूजर ने ट्वीट किया, "यह कहना कि रॉकेट्री में स्टार नहीं था, झूठ है... माधवन साउथ में एक बहुत बड़े स्टार हैं और तमिल और हिंदी वर्जन में सूर्या और शाहरुख गेस्ट रोल में थे."


कितने बजट में बनी थी ये चार फिल्में


बता दें कि विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लगभग 15 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. यह फिल्म एक स्लीपर हिट थी. फिल्म ने दुनिया भर में 341 करोड़ रुपयों की कमाई की थी.इसी तरह, निखिल सिद्धार्थ स्टारर कार्तिकेय 2 को भी इतने ही बजट में बनाया गया था और ग्लोबली फिल्म ने 120 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. वहीं रॉकेट्री लगभग 25 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने 50 करोड़ कमाए. ऋषभ शेट्टी की कंतारा अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. इस छोटी फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और यह अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म है.


ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: गौतम विग ने कैप्टेंसी के लिए कुर्बान किया घर का सारा राशन, घरवालों के बीच मचा घमासान